COVID-19: दवा और टीके से कितने दूर पेश है एक रिपोर्ट
नई दिल्ली VON NEWS: Coronavirus: कोविड-19 से पूरी दुनिया जूझ रही है और उम्मीद की नजरों से उन लोगों की ओर देख रही है जो इसकी दवा और टीके को खोजने में जुटे हैं। दुनिया के तमाम देशों के वैज्ञानिक कोरोना वायरस से निपटने के लिए इसके टीके और दवा को विकसित करने में जुटे हैं। विभिन्न देशों की कोशिशें कहां तक पहुंची हैं, क्या है प्रक्रिया और किन दवाओं के संयोजन से वे आगे बढ़ रहे हैं। इसी पर पेश है एक रिपोर्ट:महीनों लगेंगे : कोरोना वायरस का टीका ईजाद होने में अभी कई महीने लगेंगे। एक इंटरव्यू में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि यदि सभी ने अच्छा काम किया तो हम संभवत: अगले 12-18 महीने में इसका टीका विकसित कर लेंगे लेकिन इसके बाद पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता का सवाल होगा। इसके लिए संभवत: 18-24 महीने लगेंगे।
रेमेडेसिवीर: डॉ. स्वामीनाथन के अनुसार, अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के तत्वावधान में सबसे भरोसेमेंट परीक्षण है। नेब्रास्का मेडिकल सेंटर विश्वविद्यालय में कोविड-19 के साथ अस्पताल में भर्ती वयस्क रोगियों पर परीक्षण शुरू हो गए हैं। रेमेडेसिवीर, जिसे गिलीड साइंसेज इंक द्वारा विकसित किया गया था, को पहले इबोला वायरस से पीड़ित लोगों में परीक्षण किया गया।
भारत का अनुभव : पिछले सप्ताह जयपुर के एसएमएस अस्पताल के प्रशासन ने लोपिनवीर और रीटोनेवीर के संयोजन को वेंटीलेटर पर रखे 70 और 69 साल के इटली के दंपती को दिया। प्रोटोकॉल के मुताबिक दोनों का दो बार नकारात्मक परीक्षण आने पर छुट्टी दे दी गई। एक शख्स की शुक्रवार को मौत हो गई। दूसरे अस्पताल में अन्य बीमारियों का इलाज कराने के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। सरकार ने कोविड-19 के लिए अपने क्लिनिकल प्रबंधन दिशानिर्देशों को संशोधित किया है। इसमें लोपिनवीर और रीटोनेवीर का उपयोग केवल उचित रूप से सूचित सहमति के साथ गंभीर मामलों के लिए केस के आधार पर सहमति के तहत इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इस संयोजन का उपयोग उन रोगियों में किया जाना है, जिन्हें हाइपोक्सिया, हाइपोटेंशन, एक या अधिक अंगों का काम करना बंद कर देना और कुछ निश्चित उच्च खतरे वाले समूहों के लिए किया जाएगा।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :