पानी के लिए न पड़ जाए रोना जानिए क्यों ?
नई दिल्ली VON NEWS: Coronavirus कोरोना संक्रमण के दौर में एक व्यक्ति दिन में न्यूनतम 5 से 7 बार हाथ धो रहा है। घर को स्वच्छ रखने के लिए पोंछा और धुलाई हो रही है। यह आवश्यक भी है। लेकिन साथ ही एक दूसरी समस्या धीरे-धीरे सिर उठा रही है। पानी की किल्लत आने वाले दिनों में मुसीबत बढ़ा सकती है। ताजा सर्वे में पता चला है कि इन दिनों प्रति व्यक्ति पानी की खपत बढ़ रही है। जल संरक्षण में जुटी एक संस्था द्वारा किए गए इस सर्वे में सामने आया है कि पहले नगरीय क्षेत्र में एक व्यक्ति जहां 70-75 लीटर पानी व्यय कर पाता था, अब यह व्यय 125 लीटर तक पहुंच गया है। गर्मी का सीजन सामने है, और हालात जल्द ठीक न हुए तो आगे पानी की किल्लत कोरोना से निबटने में आड़े आ सकती है।
संस्था के मुताबिक, यदि यह कोरोना का संकट और बढ़ा तो आने वाले समय में पानी की खपत और अधिक बढ़ेगी, जिसका प्रभाव आने वाले समय में दिखाई देगा। जरूरी यह है कि लोग विवेकपूर्ण ढंग से पानी का उपयोग करें। कोरोना जैसी महामारी से लड़ना भी सबसे जरूरी है, साथ ही पानी को बचाना भी जरूरी है।
संस्था के प्रमुख डॉ. संजय सिंह ने कहा, हमारे देश का 70 प्रतिशत पानी खेती में प्रयोग किया जाता है, 15 प्रतिशत उद्योगों में जबकि 12-15 प्रतिशत घरेलू उपयोग में आ रहा है। फिलहाल चिंता इस बात की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव में पानी की कमी आड़े न आने पाए। लेकिन थोड़ी गर्मी बढ़ने पर यह स्थिर्ति चिंताजनक हो सकती है। ऐसे में आज सवाल यह है कि पानी को लेकर हम कितने सजग हैं। राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जिम्मेदारी को समझने और आवश्यक प्रयास करने की आवश्यकता है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :