सीए मई 2020 परीक्षा को लेकर जारी हुआ नोटिफिकेशन
VON NEWS: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया,आईसीएआई ( ICAI ) ने फिलहाल सीए मई 2020 परीक्षा को स्थगित करने पर कोई फैसला नहीं लिया है। आईसीएआई ने जारी नोटिफिकेशन में कहा कि अभी परीक्षा के शेड्यूल में फिलहाल कोई बदलाव नहीं है। इसलिए स्टूडेंट्स अफवाहों पर न ध्यान दें।
दरअसल कोरोना वायरस के कहर की वजह से स्टूडेंट्स के बीच अफवाह फैल रही थीं कि देश के कई राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित होने के बाद और कई प्रतियोगी परीक्षाएं कैंसिल होने के बाद मई में होने वाली सीए 2020 की परीक्षा भी टाल दी जाएगी। इसी असमंजस को देखते हुए आईसीएआई ने साफ कर दिया है।
आईसीएआई ने आधिकारिक नोटिस में आगे कहा है कि छात्रों को मई 2020 की परीक्षाओं के लिए अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए न कि अफवाहों पर ध्यान दें। स्टूडेंट्स घर पर सुरक्षित रहकर पढ़ाई करें। इसके अलाावा नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अगर शेड्यूल में बदलाव किया जाएगा तो इस बारे में ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जारी किया जाएगा।
स्टूडेंट्स लेटेस्ट अपडेट चेक कर सकते हैं। बता दें कि आईसीएआई की ओर से आयोजित होने वाली सीए की परीक्षाएं 2 मई से 18 मई 2020 के बीच होगी। वहीं सीए फाउंडेशन इंटरमीडिएड और फाइनल एग्जाम की आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी से 26 फरवरी के बीच कराई गई थी।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :