आर अश्विन ने कोरोना वायरस की जागरूकता के लिए बदला ट्विटर हैंडल का नाम
नई दिल्ली,VON NEWS: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भारत और राज्य सरकारें अहम कदम उठा रही हैं। देश में 500 से ज्यादा शहरों को लॉकडाउन किया जा चुका है। बावजूद इसके लोग घरों से बेखौफ निकल रहे हैं। कोविड 19 से लड़ाई लड़ने के लिए एक तरह जहां हर कोई लोगों की घर में रहने की सलाह दे रहा है तो कुछ लोग घरों से बाहर समय बिता रहे हैं। वहीं, कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन का समर्थन करते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन आगे आए हैं।
आर अश्विन सोशल मीडिया के जरिए लगातार कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं और कह रहे हैं कि दो हफ्ते तक किसी से संपर्क मत करो। इसी कड़ी में उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल का नाम भी बदल लिया है। अश्विन रविचंद्रन के नाम से ट्विटर अकाउंट यूज रहे आर अश्विन ने अब ट्विटर पर अपना नाम “lets stay indoors India” यानी भारतीयों घर के अंदर रहो
जनता कर्फ्यू का समर्थन करने वाले आर अश्विन के अलावा तमाम क्रिकेटर, फुटबॉलर और अन्य खिलाड़ी कोरोना वायरस से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वहीं, अगर भारत में कोरोना वायरस की स्थिति की बात करें तो अब तक देश के अलग-अलग हिस्सों में 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 500 के करीब है। ऐसे में अगर लोग इस बीमारी से लड़ने के लिए घरों में अंदर नहीं रहते हैं तो ये महामारी और भी विकराल रूप ले सकती है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :