आजकल बच्चे हैं खुश पापा मम्मी दे रहे उनको वक्त
देहरादून,VON NEWS: कोराना भी क्या बीमारी है, जिसने हर किसी को घर में कैद कर दिया। आजकल के कामकाजी दौर में जो पापा-मम्मी सुबह ही घर से काम पर निकल जाते थे और शाम को थके-हारे लौटकर बच्चों को वक्त नहीं दे पाते थे, आजकल उनके पास अपनों के लिए वक्त ही वक्त है। बच्चे तो खुश हैं कि पापा-मम्मी उनके साथ बैठकर समय बिता रहे हैं। जिनके घर के आंगन बड़े हैं, वहां बच्चे पापा के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं। जिनके आंगन में जगह नहीं, वे अपने पापा या मम्मी के साथ कैरम-लूडो खेलकर आनंद ले रहे हैं। लड़ाई-झगड़ा और रूठना-मनाना भी खूब हो रहा है। बच्चे भी हैरानी में हैं कि जो मम्मी-पापा वक्त ही नहीं देते थे और जरा सी बात पर झिड़की दे देते थे। अब वो पूरा दिन उनके साथ बिता रहे हैं। वजह चाहे जो भी रही हो, मम्मी-पापा को बच्चों का अहसास तो हुआ है।
वो तो संक्रमण का खतरा है भाई साहब, वरना बच्चे कहां मानने वाले। बात छुट्टियों की हो तो उनका कोई सानी नहीं। बच्चों के लिए तो सब छुट्टियां एक जैसी हैं। कोरोना तो उनके लिए बस एक बहाना है। स्कूल में ताला है तो बच्चों की मौज ही मौज। उनको कहां घर पर रुकना है, उन्हें तो दोस्तों-यारों से मिलना है, ग्राउंड में ही क्रिकेट खेलना है और बाहर साइकिलिंग करनी है, लेकिन क्या करें। छुट्टियां तो मिलीं, लेकिन बाहर जाकर मौज-मस्ती नहीं कर सकते। मम्मी-पापा ने इसलिए जैसे-तैसे घर में कैद कर रखा है। मम्मी-पापा का सोचना भी गलत कहां है। वो तो अपने जिगर के टुकड़ों की परवाह ही कर रहे हैं। संक्रमण का खौफ तो ऐसा है कि बच्चों को पड़ोसी के बच्चे से भी मिलने नहीं दिया जा रहा है। किसी जनाब ने आखिर सही ही कहा है ‘जब अपनी चिंता करोगे तभी अपनों की चिंता कर पाओगे।’
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :
एक घटे में बजट पारित हुआ तो नहीं हो सकेगा प्रश्नकाल