फोरेंसिक साइंस विवि बिल लोकसभा में पेश:
नई दिल्ली,VON NEWS: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक पेश किए। राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय विधेयक-2020 में रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के रूप में तब्दील करने का प्रस्ताव है।
गुजरात में गांधीनगर स्थित रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय था जबकि राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय एक केंद्रीय संस्थान होगा।
इस विधेयक का मकसद राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा देना है। जबकि, राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय, 2020 में गुजरात फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय को अपग्रेड करने का प्रस्ताव है।
इसके अलावा इसमें नई दिल्ली स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिमिनोलॉजी एंड फोरेंसिक साइंसेज को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा देने का भी प्रस्ताव है। कांग्रेस के सदस्यों ने इन दोनों विधेयकों को पेश किए जाने का यह कहते हुए विरोध किया कि उन्हें विधेयकों की कॉपी नहीं दी गई है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :