आज का राशिफल:

VON NEWS:   आइये बताते है आपको कैसा रहेगा आज का दिन आपके लिए:

मेष:

आपके संगी के पक्ष का कोई शख्स आपकी आर्थिक मदद करने के लिये इस समय आगे आ सकता है जिससे आपको काफी खुशी मिलेगी हालांकि आपको यह पैसा जल्द से जल्द उन्हें लौटाना चाहिए, इससे उनका विश्वास आप पर बना रहेगा और भविष्य में जब आपको फिर पैसों की जरुरत पड़ेगी तो वो खुशी-खुशी आपको दे पाएंगे।
अगर आपके करियर की बात की जाए तो यह इस समय सामान्य रहेगा। वहीं आर्थिक पक्ष में भी ज्यादा बदलाव आने की उम्मीद नहीं है। पारिवारिक जीवन में बच्चों की सेहत के प्रति आपको ध्यान देना होगा। घर की साजवट पर भी इस समय आपका धन खर्च हो सकता है।

वृष: 

कुछ जातक अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक जगह जाने का विचार इस माह बना सकते हैं। आपको मनचाहे फल मिलने की उम्मीद है, आपके काम से आपका बॉस खुश होगा। आपके जीवन में कुछ सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। आपका पारिवारिक जीवन इस समय सामान्य रहेगा। परिवार में यदि आप जीवंतता देखना चाहते हैं तो आपको अपने व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाने चाहिये और अपने घरवालों को समय देना चाहिए। कुछ जातकों के घर में जमीन-जायदाद से जुड़ा कोई मुद्दा कलह का कारण बन सकता है। जो लोग प्रेम के अहसास से अछूते हैं उन्हें अभी किसी खास के मिलने का थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। विवाहित जातक दांपत्य जीवन को सुचारु रुप से चलाने की पूरी कोशिश करेंगे लेकिन जीवनसाथी का व्यवहार ऐसा रहेगा कि बात बन नहीं पाएगी।  धन की आवश्यकता आपको जीवन में हमेशा पड़ती है, इसलिये आपको अनावश्यक खर्चों पर लगाम लगाने की कोशिश इस माह करनी चाहिए। अगर आपके बच्चे हैं तो उनकी पढ़ाई पर धन खर्च करना पड़ सकता है।

मिथुन: 

आज का दिन आपके लिये बहुत मजेदार रहने वाला है आप किसी रिश्तेदार की शादी में शिरकत कर सकते हैं। गूढ़ विषयों को जानने में आपकी रुचि बढ़ेगी। यदि आप विद्यार्थी हैं तो शोध कार्यों में आपको सफलता मिलने के पूरे योग हैं। अपने घर के किसी सदस्य के साथ धार्मिक यात्रा पर भी आप जा सकते हैं। आपको अपने गुस्से पर काबू रखने की जरुरत होगी। आपके भाई को उदर से जुड़ी कोई परेशानी हो सकती है आपको उनकी देखभाल करनी चाहिये। उन्हें सलाह दें कि बाहर का भोजन खाने से बचें। परिवार की स्थिति ठीक रहेगी लेकिन पिता के साथ आपके संबंधों में कुछ दूरी आ सकती है। प्रेमीजन इस समय लवमेट के साथ समय बिताने से ज्यादा अपने काम से काम रखेंगे। आपके और आपके संगी के बीच संवादहीनता आ सकती है। हालांकि कुछ दिनों की इस संवादहीनता के बाद आप दोनों के बीच लगाव बढ़ सकता है। यदि अपने आलस्य को त्याग दें तो सफलता पा सकते हैं। साझेदारी में कारोबार करने वाले जातकों को थोड़ा संभलकर चलने की हिदायत दी जाती है।

कर्क: 

आध्यात्मिक विषयों को जानने में आपकी रुचि बढ़ेगी। इस दौरान आप किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने का प्लान बना सकते हैं। इस अवधि में आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे फल मिलेंगे। आपकी बातों को आपके सीनियर्स द्वारा समझा जाएगा और वो उन बातों पर अमल भी करेंगे।  आपको अपने पिता की कोई बात अच्छी नहीं लगेगी जिससे उनके साथ कहासुनी हो सकती है। पिता के साथ बात करते दौरान अपनी मर्यादाओं को न लांघें। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। जीवनसाथी के साथ थोड़ी बहुत नोकझोक तो होगी लेकिन इससे आपके रिश्ते पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। आपके जीवनसाथी के माता-पिता इस सप्ताह आपको कोई सरप्राइज दे सकते हैं। उन लोगों को फायदा होगा जो साझेदारी में बिजनेस करते हैं। अपने साझेदार के साथ मिलकर कारोबार को नई दिशा देने के विचार भी आप करेंगे। वहीं जो लोग नया बिजनेस शुरु करना चाहते हैं उनके लिये भी यह समय अच्छा रहेगा।

सिंह: 
विद्यार्थियों को अपने सहपाठियों से नई चीज सीखने को मिल सकती है। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। धार्मिक कार्यों को करने में आपकी रुचि बढ़ेगी और आप जरुरतमंदों की सहायता के लिये आगे आएंगे। क्षणिक ग़ुस्सा विवाद और दुर्भावना की वजह बन सकता है। घर और काम पर दबाव आपको ग़ुस्सैल और बेचैन बना सकता है। कार्यक्षेत्र में आप किसी षड्यन्त्र का शिकार हो सकते हैं। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं।आज के दिन आप अपने प्रिय को बहुत याद करेंगे। आपका प्यार आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है। आपके व्यवहार में सकारात्मकता देखी जाएगी जिसके कारण आप ऑफ़िस में अपने टीम के लोगों के साथ ज्यादा घुलमिल पाएंगे। जो जातक कारोबार से जुड़े हैं उन्हें अपने किसी क़रीबी मित्र से कारोबार को आगे बढ़ाने की जरूरी सलाह मिल सकती है। स्वास्थ्य को नजरअंदाज करके आप जीवन के कई क्षेत्रों का आनंद लेने से चूक सकते हैं। इसलिये जितना हो सके अपने स्वास्थ्य को दुरुस्त करने की कोशिश करें।

 

कन्या:

 आपको अपने पिछले कामों का अच्छा फल प्राप्त हो सकता है। इस दौरान आप जीवन के हर क्षेत्र में प्रगति करेंगे। आर्थिक पक्ष को सुदृढ़ करने के लिये आपने जो प्रयास किये थे उनके अच्छे परिणाम भी आपको देखने को मिलेंगे। यदि निवेश करना चाहते हैं तो यह समय आपके लिये अच्छा है। काम को टालने की आपकी आदत अच्छी नहीं है इसलिये जिस काम को आपने शुरु कर दिया है उसे जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश करें। स्वयं को शांत बनाए रखें क्योंकि आज आपको ऐसी कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिनके चलते आप काफ़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। प्रेम जीवन इस समय सामान्य रहेगा। अपने लवमेट के साथ घंटों फोन पर बात करना उन्हें अपने दिल का हाल बताना,छोटी-छोटी बातों को लेकर रुठना मनाना चलता रहेगा। अगर ऑफ़िस से जुड़े किसी काम को लेकर कोर्ट-कचहरी के चक्कर आप काट रहे थे तो इस समय उसका नतीजा आ सकता है और यह नतीजा आपके पक्ष में होगा।

तुला: 
आपकी सकारात्मक सोच पुरस्कृत होगी, क्योंकि आप अपनी कोशिशों में क़ामयाबी पा सकते हैं। यदि आप शादीशुदा हैं तो आपके संगी की माता की वजह से आपको धन लाभ होने की संभावना है। यदि आपके पिता और आपके बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी तो वो दूर हो सकती है। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल सकता है। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। ख़ास तौर पर अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह और कुछ नहीं बल्कि थोड़ी देर पागलपन है। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। शादीशुदा जातकों का जीवनसंगी इस समय थोड़ा गुस्से में रहेगा और इसका कारण होगा आपके द्वारा उनको पर्याप्त समय न दिया जाना आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं। आपके बॉस द्वारा आपके जरूरी कामों में आपकी मदद की जाएगी जिसके कारण आप अपने काम पर पूरी शिद्दत से मन लगा पाएंगे। कोई शारिरिक समस्या के कारण आपको हॉस्पिटल के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं।
वृश्चिक:

आर्थिक जीवन इस समय अच्छा रहने वाला है। नयी जॉब मिलने की वजह से आपकी सैलरी में इजाफा हो सकता है जिसकी वजह से आपकी कई आर्थिक समस्याएं दूर हो सकती हैं। आपके बच्चे इस दौरान घर की हालात को देखते हुए अपने खर्चों पर लगाम लगा सकते हैं जिसकी वजह से आप काफी बचत कर पाने में कामयाब होंगे। जो लोग घर से बाहर रहते हैं उनको इस समय अपने खर्चों पर नजर बनाए रखनी होगी, ऐसा हो सकता है कि दोस्तों के साथ आप घूमने फिरने जाएं और आवश्यकता से अधिक धन खर्च कर दें और उसके बाद आपके आर्थिक हालात खराब हो जाएं। जो जातक अभी तक प्रेम के अहसास से अछूते थे उन्हें कोई खास मिल सकता है। ऐसा हो सकता है कि आपके घर के पास रहने वाला कोई शख्स आपके प्यार में गिरफ्तार हो जाए और आपके सामने प्रेम प्रस्ताव रखे। अगर आप स्टॉक मार्केट में पैसा लगाते हैं तो इस समय आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है। जिस संस्था में आप काम करते हैं वहां से भी इस दौरान आपको धन लाभ हो सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि ऑफिस में उतना ही काम करें जितना आपका सामर्थ्य है। अगर आप आवश्यकता से अधिक काम करते हैं तो इससे आपको मानसिक और शारीरिक तनाव हो सकता है।

धनु:

आपके बच्चे आज के दिन को आपके लिये यादगार बना सकते हैं। आपकी जरुरतों को पूरा करने के लिये आपके बच्चे हर संभव कोशिश करेंगे और इसके साथ ही वो आपकी आज्ञाओं का भी पालन करेंगे। कुछ जातकों की माता किसी धार्मिक यात्रा पर इस दौरान जा सकती है। आपको घर में सूनापन लगेगा इसके साथ ही आपको परिवारजनो की सेहत की चिंता भी सता सकती है। अगर आपके भाई-बहन हैं तो उनके साथ आपके कुछ मतभेद इस समय हो सकते हैं, हालांकि आपको इस समय ऐसी कोई भी बात नहीं कहनी चाहिए जिससे रिश्ते में और दूरी आ जाए। कुछ जातक अपने प्रेमी जा जीवनसंगी के साथ किसी रोमांटिक जगह पर घूमने जा सकते हैं। इस दौरान आप लोगों के बीच जो थोड़ी बहुत ग़लतफ़हमियाँ थीं वो भी दूर हो सकती हैं। आपके करियर की गाड़ी इस समय पटरी पर होगी, बस आपको यह ध्यान रखना है कि किसी भी तरह की जल्दबाजी अपने काम में न दिखाएं। अगर आप शांति से अपने कामों को अंजाम देंगे तो वह वक्त पर जरुर पूरे हो जाएंगे।

मकर:

आपके पिता एक दोस्त की तरह आपसे बात करेंगे जिसकी वजह से आप अपने दिमाग में चल रही उलझनों को उनके सामने रख देंगे। महीने आप अपनी पढ़ाई में अधिक बिजी रह सकते हैं। आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। आमदनी में बढ़ोतरी की प्रबल संभावनाएं हैं। अगर आपने सतर्कता न बरती तो धन हानि हो सकती है। वृश्चिक राशि के कुछ लोग इस समय सोना भी खरीद सकते हैं जिसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी डगमगा सकती है, जिससे आपके हालत खराब न हों उतना ही पैसा आपको खर्च करना चाहिए।  आपके और आपके जीवनसाथी के बीच जो मतभेद चल रहे थे उन्हें दूर करने की कोशिश करेंगे। वहीं प्रेमी जातकों के बीच उनका कोई कॉमन दोस्त सारी गलतफहमियों को दूर करने का काम कर सकता है। जो जातक कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता के कारण परेशान थे वो एक सही रणनीति बनाकर इन परेशानियों से बच सकते हैं और इसके चलते उन्हें सुकून भी मिलेगा।

कुंभ:

 आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। परिवार और बच्चों के साथ बिताया समय आपको फिर ऊर्जा से लबरेज़ कर देगा। माता-पिता की ओर आपको किसी प्रकार की आर्थिक सहायता मिल सकती है जिससे आपकी बचत में और भी वृद्धि होगी। अपनी पोजीशन से इस समय हाथ धोना पड़ सकता है और आपकी जगह आपके किसी विरोधी को उस जगह पर बिठाया जा सकता है। आपके विरोधी कार्यक्षेत्र में आपके पीठ पीछे आपके खिलाफ साजिशें कर सकते हैं, जिसकी वजह से ऑफिस के लोगों के बीच आपकी छवि खराब हो सकती है। जीवन को अच्छी तरह से जीने के लिये आपको उन मामलों को समझदारी से सुलझाने की जरुरत होती है जिनकी वजह से आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं। आप भी इस बात को समझेंगे।  इस राशि के कुछ जातको नयी नौकरी के लिये भी इस माह एप्लाई कर सकते हैं, यह फैसला आप निजी कारणों से भी ले सकते हैं और ऑफिस में होने वाली राजनीति से परेशान होकर भी।

मीन:

नौकरी पेशा लोगों को शुभ फल प्राप्त होंगे। आपके वरिष्ठ अधिकारी आपके काम से खुश होंगे और उनकी तारीफ सुनकर आप भी काम के प्रति और मन लगाएंगे। गोचरीय स्थिति के कारण आपके जीवन की आर्थिक समस्याएं दूर हो सकती हैं। अगर आप रिश्तों को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो अपने अहम को दूर रखकर बात करने की पहल करें। आपके आर्थिक पक्ष की यदि बात करें तो आपको फालतू खर्चे करने से बचना चाहिये। आपको कागजी कामों को बहुत सतर्कता से करने की सलाह दी जाती है।  प्रेम जीवन में बहुत संभलकर चलने की आवश्यकता है। लवमेट को आपकी बातें इस समय चुभ सकती हैं। हालांकि वो खुद को जाहिर न करें लेकिन आपसे दूरी वो अवश्य बना सकते हैं। अपने कार्यक्षेत्र में इस परेशानियों से दो-चार होना पड़ सकता है। बीते दिनों में काम के प्रति जो लापरवाही आपने की है उसकी वजह से कंपनी के अंदर ही आपको अपने डिपार्टमेंट से किसी और डिपार्टमेंट में भेजा जा सकता है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button