जनता कर्फ्यू को सफल बनाती देहरादून के मुख्य स्थानों की चुनिंदा तस्वीर व वीडियो ,दून को किया जा रहा सेनिटाइज़
देहरादून : VON NEWS
देहरादून समेत प्रदेश व् देश की जनता का कर्फ्यू को भारी समर्थन ,राजस्थान व् पंजाब में 31 मार्च तक लॉक डाउन,
देश में अलग अलग रूट्स पर बंद की जा सकती है रेल सेवा
वॉयस ऑफ़ नेशन के संपादक कुंवर आदित्य ने लिया देहरादून की सडको का जायजा
1 lakh 35 हज़ार लीटर केमिकल से देहरादून को किया जा रहा senitaiz
देहरादून को किया जा रहा सेनिटाइज़
जहा देहरादून की जनता घरो में रह कर जनता कर्फ्यू को समर्थन दे रही हे वही देहरादून नगर निगम के कर्मचारी पुरे शहर को सेनिटाइज़ karne में lage हे
जनता के जाने विचार
जनता ने कहा की मोदी का प्रयास सफल है
आइये देखिये जनता के कर्फ्यू को सफल बनाती ये तस्वीरें और वीडियो ।
जनता का कहना है कि सदियों बाद उन्होने घंटाघर की घड़ियों की आवाज बहुत स्पष्ट दूर दूर तक सुनी और पेड़ो पर चिड़ियों का चहचहाना बहुत दिनों बाद सुना ।…..Ritu Soni (Janta ki aawaj )
यदि बात करें पर्यावरण की तो यह दिन बहुत सुखद है क्योंकि एक दिन वाहन व ध्वनि प्रदूषण न होने से भी वातावरण बहुत साफ होता है । ( shelly sachin verma ,Janta ki aawaj )
बरहाल कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री मोदी बन गए है विश्व के सबसे शक्तिशाली महानुभव व प्रिय लोकनेता क्योंकि आज हर देश यह कह रहा है कि हमे क्यों नही आया यह आईडिया ।…………. (Nicky Bali janta ki aawaj )
कोरोना को भगाना है.. देश को जगाना है ।………………………janta ki aawaj
अन्य फोटो व् वीडियो