यूरोपियन शराब कंपनी मांग बढ़ने पर सैनेटाइजरों का कर रही उत्पादन
VON NEWS: कोरोना वायरस महामारी के कारण सैनेटाइजरों की मांग में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) द्वारा लोगों को परामर्श दिया गया है कि वे इस वायरस से बचने के लिए नियमित तौर पर सैनेटाइजर से हाथ धोएं। इसका नतीजा यह हुआ है कि मांग बढ़ने के चलते यूरोप में शराब बनाने वाले कंपनियां अपनी निर्माण इकाइयों में सैनेटाइजर बनाने का काम कर रही हैं।
चीन के वुहान शहर से फैला जानलेवा कोरोना वायरस तेजी से दुनिया के अलग-अलग देशों में पहुंच गया। वहीं, वायरस का केंद्र अब चीन से स्थानांतरित होकर यूरोप पहुंच गया है, जहां इटली में मरने वालों की संख्या चीन की संख्या को पार कर गई है।
एक और स्कॉटीश कंपनी लीथ जिन ने मंगलवार को इस संबंध में जानकारी दी है। कंपनी ने ट्वीट किया कि हमने शराब के उत्पादन को बंद कर दिया है और स्थानीय लोगों की जरूरत के लिए उच्च क्षमता वाले सैनेटाइजर का उत्पादन कर रहे है। साथ ही इन कंपनियों ने लोगों से प्लास्टिक की छोटी बोतलों को दान में देने की गुजारिश की है ताकि उनका पैकेजिंग में प्रयोग किया जा सकें।
वहीं, फ्रांस की शराब बनाने वाली कंपनी परनॉर्ड रिकॉर्ड ने कहा है कि वह 70,000 लीटर शराब का दान करेगी, जिससे सैनेटाइजर का उत्पादन किया जा सके। इस सप्ताह की शुरुआत में, फ्रांस की कंपनी एलवीएमएच ने घोषणा की है कि उसकी कंपनी हाइड्रोएल्कोहोलिक जेल का उत्पादन करेगी।