ये खूनी फ्लाईओवर अब तक ले चुका है 15 लोगो की जिंदगी
देहरादून,VON NEWS: बल्लीवाला फ्लाईओवर पर सरकार को कितनी और मौतों का इंतजार है? करीब साढ़े तीन साल में इस खूनी फ्लाईओवर पर अब तक 15 युवाओं की मौत हो चुकी है और सिस्टम अब भी इंतजार की मुद्रा में है। हाईकोर्ट के आदेश पर लोनिवि ने फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर यहां पर एक और डबल लेन फ्लाईओवर की संभावना जरूर तलाशी, मगर इसके निर्माण पर शासन ने यह कहकर हाथ खींच दिए हैं कि उनके पास बजट ही नहीं है। यही वजह है कि एक के बाद एक लोग इस पर जान गंवा रहे हैं और सरकार लोगों की सुरक्षा की खातिर 110 करोड़ रुपये का बजट जुटाने में असहाय नजर आ रही है।
अगस्त 2016 में जब यह फ्लाईओवर बनकर शुरू हुआ, तभी इस बात की आशंका भी तेज हो गई थी कि यह यातायात के लिए सुरक्षित नहीं है। क्योंकि फोरलेन में पास किए गए फ्लाईओवर का जबरन दो लेन में निर्माण करा दिया गया। अधिकारियों ने यह जानते हुए भी इसमें सुधार नहीं किया कि फ्लाईओवर पर तीव्र मोड़ भी है और इसका संकरापन हादसों का सबब बनेगा। जब फ्लाईओवर पर हादसे बढ़ने लगे तो राजमार्ग खंड के अधिकारियों ने सेफ्टी ऑडिट भी कराया।
दून फ्लाई ओवर पर चार सप्ताह में मांगा जवाब
हाई कोर्ट ने गलत डिजाइन के आधार पर बनाए गए बल्लीवाला फ्लाई ओवर देहरादून में तीन वर्ष में 12 हादसे होने और इन घटनाओं में 15 लोगों की मौत होने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई की, जिसमें हाई कोर्ट ने सरकार को चार हफ्ते में जबाव दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :
मुख्यमंत्री से बिजली व पानी आदि के बिलो की तिथि आगे बढ़ाए जाने को लेकर अपील की