मुख्यमंत्री से बिजली व पानी आदि के बिलो की तिथि आगे बढ़ाए जाने को लेकर अपील की
देहरादून VON NEWS: कोरोना वायरस के कारण उतपन्न हुए हालातो के मद्देनजर जनता के बिजली,पानी के बिलो की भुगतान की तारीख आगे बढ़ाए जाने के सम्बंध में पूर्व राज्यमन्त्री व वरिष्ठ भाजपा नेता श्री मनीष वर्मा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंन्द्र सिंह रावत को लिखा है ।
श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखा है कि आपके द्वारा कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए जो त्वरित कदम उठाए गए है वो निसंदेह प्रशंशनीय है व जनता आपका इसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करती है ।
पत्र में कहा गया है कि लगभग सभी संस्थाए/कुछ विभाग/कुछ बैंक/मॉल/स्कूल/सिनेमागृह आदि ने अपने सहयोगियों व कर्मियों को छुट्टी दे दी है या वर्क फ्रॉम होम के द्वारा भी कार्य चल रहा है ।
पत्र में निवेदन किया गया है कि इन सबके के चलते यह भी सर्वविदित है कि आम जनता/दुकानदारों/व्यापारियों/निजी कर्मचारियों की कही न कही मौद्रीक व्यव्यस्था(Monetary effect) भी हिली है जिसके चलते आपसे जनता यह विनय करती है कि आप मार्च माह में जमा होने वाले बिजली,पानी के बिलों की तिथि आगे बढ़ाने हेतु उचित आदेश देने की कृपा करें ।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :