बिना स्क्रीनिंग के टिहरी जिले में घूम रहे विदेश से आए 235 लोग
नई टिहरी, VON NEWS: देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास चल रहे हैं, लेकिन टिहरी में स्वास्थ्य विभाग भगवान भरोसे बैठा हुआ है। बीती फरवरी से अभी तक टिहरी जिले में 289 भारतीय और 292 विदेशी दाखिल हो चुके हैं। इनमें से 212 भारतीय और 134 विदेशियों की ही स्वास्थ्य विभाग ने स्क्रीनिंग की। यानी 77 भारतीय और 158 विदेशी बिना स्क्रीनिंग के ही घूम रहे हैं।
टिहरी जिले में स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस की रोकथाम में भारी चूक कर रहा है। फरवरी में टिहरी के विदेशों में नौकरी करने वाले 289 लोग वापस लौट आए थे। सभी की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की गई। नियमानुसार जिले में भी उनकी स्क्रीनिंग की जानी चाहिए थी, लेकिन अभी तक 212 भारतीय लोगों की ही स्क्रीनिंग हो पाई। 77 लोग अभी तक स्वास्थ्य विभाग की पहुंच से दूर हैं।
इसी तरह फरवरी आखिरी सप्ताह से 19 मार्च तक 292 विदेशी भी टिहरी जिले में पहुंचे। इनमें से 135 विदेशियों की ही स्क्रीनिंग हुई है। बाकी 158 बिना स्क्रीनिंग के घूम रहे हैं। यह स्थिति तब है, जब केंद्र सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग को विदेश से आने वालों के बारे में पहले ही पूरी जानकारी दी जा चुकी है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग का हाथ पर हाथ बैठे रहना उसकी गंभीर चूक को साबित करता है।
हालांकि, सीएमओ (टिहरी) डॉ. मीनू रावत का कहना है कि जिले के ऋषिकेश से लगे मुनिकीरेती क्षेत्र में छह मोबाइल टीम बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग में लगाई हैं। पहाड़ में भी बाहर से आने वाले लोगों का पता लगाकर उनके पास टीम भेजी जा रही हैं।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :