चारधाम यात्रा में भी कोरोना का असर
देहरादून VON NEWS: कोरोना वायरस के खौफ का असर आगामी 30 अप्रैल से शुरू होने वाली बदरीनाथ यात्र पर भी दिखने लगा है। सुरक्षा के मद्देनजर देश के विभिन्न हिस्सों से यात्रा पर आने वालों ने बदरीनाथ के होटलों की अग्रिम बुकिंग निरस्त कर दी है। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी के ‘जनता कर्फ्यू’ के आह्वान पर रविवार को प्रसिद्ध सिद्धपीठ मनसा देवी मंदिर सहित हरिद्वार व ऋषिकेश के कई मंदिर बंद रहेंगे। हरिद्वार व ऋषिकेश के पांच प्रमुख मंदिरों का संचालन करने वाले पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा की ओर से यह निर्णय लिया गया।
बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने पर हर साल यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ती है। मई-जून में तो होटल-धर्मशालाओं में ठहरने के लिए जगह भी नहीं मिलती। लिहाजा देशभर से आने वाले यात्री अग्रिम बुकिंग करा देते हैं। इस बार भी यात्र के लिए अग्रिम बुकिंग हो चुकी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण का खतरा अब लोगों को बुकिंग निरस्त करने के लिए मजबूर कर रहा है।
बदरीनाथ के होटल कारोबारी जयदीप मेहता ने बताया कि उनके होटल में मई-जून की अग्रिम बुकिंग निरस्त हो चुकी है। जबकि, होटल कारोबारी सीएम फोनिया को उम्मीद है कि यात्र शुरू होने तक कोरोना का भय खत्म हो जाएगा। पहाड़ों की रानी मसूरी में भी शुक्रवार को एक दर्जन होटल बंद कर दिए गए। जबकि, बाकी होटलों में अग्रिम बुकिंग पहले ही निरस्त हो चुकी है।
वहीं, हरिद्वार स्थित पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत र¨वद्र पुरी ने बताया कि ‘जनता कर्फ्यू’को सफल बनाना हर नागरिक का दायित्व है। इसलिए हरिद्वार में सिद्धपीठ मनसा देवी मंदिर, पौराणिक बिल्वकेश्वर मंदिर, निरंजनी अखाड़ा स्थित हनुमान मंदिर, कुशावर्त घाट स्थित सिद्धपीठ हनुमान मंदिर व ऋषिकेश में वीरभद्र महादेव मंदिर रविवार को बंद रहेंगे।
मसूरी के दर्जनभर होटल बंद बाजार में पसरा सन्नाटा
कोरोना को लेकर मसूरी के पर्यटन व्यवसायी भी सतर्क हैं। प्रदेश में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने के बाद एहतियाती कदम उठाते हुए मसूरी के दर्जनभर होटल बंद कर दिए गए। नगर पालिका परिषद ने भी कई विभाग आगामी 25 मार्च तक के लिए बंद करने का निर्णय लिया है।
स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही आना गांव
उधर, कई लोगों ने परिवार के संग अपने गांव की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि गांव में कुछ दिन सुकून से रहेंगे। सूत्रों की मानें तो गांव में रहने वाले लोग भी कोरोना वायरस से चिंतित हैं। उन्होंने अपने प्रवासी परिजनों से स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के बाद ही गांव आने का आग्रह किया है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :