मुरादाबाद-नोएडा में मिले संक्रमित, संख्या पहुंची 25
लखनऊ, VON NEWS: चीन का कहर कोरोना वायरस उत्तर प्रदेश में भी अपने पांव तेजी से पसार रहा है। प्रदेश में शनिवार को किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने कोरोना वायरस पर जांच रिपोर्ट दी है। जिसमें दो केस पॉजिटिव हैं। एक पीडि़त नोएडा तथा दूसरा मुरादाबाद का है। इन दोनों को मिलाकर अब उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 25 हो गई है।
पीतलनगरी मुरादाबाद में फ्रांस से लौटी एक युवती में कोरोना वायरस पॉजिटिव की पुष्टि है। युवती 15 मार्च को फ्रांस से स्वदेश आई थी। फ्रांस से लौटी महिला योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री के भतीजे की पत्नी है। यूं तो वह बेंगलुरु के राजराजेश्वरी नगर में रहती है लेकिन, उसका पैतृक घर उन्नाव के शुक्लागंज में है।
फ्रांस से दिल्ली आने के बाद एयरपोर्ट से सीधे उसे वहीं छत्तरपुर में ले जाया गया था। छत्तरपुर में जांच के बाद उसे 17 तारीख की शाम को आइसोलेट रहने के लिए कहा गया था। चूंकि ट्रेन और हवाई यात्रा की तत्काल मनाही की गई थी, लिहाजा दिल्ली से सबसे नजदीक होने से वह मुरादाबाद अपने ननिहाल आ पहुंची। मुरादाबाद में उसे 19 तारीख को बुखार महसूस हुआ। सरकारी एम्बुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मूंढापांड़े में भर्ती किया गया। यहां से ब्लड सैंपल किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज, लखनऊ टेस्ट के लिए भेजा गया था। शनिवार की सुबह ब्लड रिपोर्ट में उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अफसर डॉक्टर डीके प्रेमी युवती की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को रिपोर्ट मिलने के बाद पीडि़त के पूरे घर को सैनिटाइज किया जा रहा है। युवती के संपर्क में करीब 12 लोग अब तक आए थे। सबको आइसोलेशन में रखा गया है। युवती फ्रांस में इन दिनों में पढ़ाई कर रही थी।
मुख्यमंत्री ने लखनऊ, नोएडा व कानपुर शहर को सैनिटाइज करने का निर्देश दिया है। नगर विकास विभाग को शहरी इलाकों में नियमित फॉगिंग करने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों सहित राज्य की सीमा पर सघन जांच करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने पुलिस को पूरे प्रदेश में व्यापक गश्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसी स्थल पर लोग इकट्ठा न हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरी सावधानी बरतना आवश्यक है। केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा किए जा रहे प्रबंधों के क्रियान्वयन में जनसहयोग की बहुत बड़ी भूमिका है। उन्होंने सभी धर्माचार्यों व धर्मगुरुओं से कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :
कनिका कपूर के साथ पार्टी में शामिल स्वास्थ्य मंत्री समेत 45 की रिपोर्ट निगेटिव