कनिका कपूर के साथ पार्टी में शामिल स्वास्थ्य मंत्री समेत 45 की रिपोर्ट निगेटिव
लखनऊ,VON NEWS: बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के साथ लखनऊ में तीन दिन तक पार्टियों में रहे लोगों के लिए बड़ी राहत वाली खबर है। कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में शुक्रवार रात जिन 45 लोगों के सैंपल लिए गए थे, उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनमें उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्व मंत्री जय प्रताप सिंह भी हैं।
लखनऊ के सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने बताया की मंत्री जय प्रताप सिंह सहित 30 लोगों के कल शाम सैंपल लिए गए थे और सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद 15 सैंपल और लिए गए थे, इनकी भी रिपोर्ट निगेटिव है।सभी रिपोर्ट निगेटिव आने के कारण लखनऊ व प्रदेश के लिए राहत भरी खबर है। शनिवार रात से दिन में 12 बजे तक 45 लोगों के टेस्ट हुए थे। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह के मुताबिक अभी हमको और सैंपल भी मिल रहे हैं। हम उन सभी का भी परीक्षण कर रहे हैं।
कोरोना वायरस की जांच को लेकर शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का सैंपल लिया गया। विभाग की टीम ने स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के परिवार का सैंपल लिया। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। स्वास्थ्य मंत्री के घर में 10 लोगों का सैंपल लिया गया था, सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
स्वास्थ्य मंत्री के साथ उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है, वहीं घर में काम करने वाले तमाम लोगों को भी रिपोर्ट निगेटिव आई है। फिलहाल सभी लोगों को आइसोलेशन में ही रखा जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह अगले 14 दिनों तक आइसोलेशन में ही रहेंगे। घर के सभी 10 लोगों को आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैं पूरी तरह से ठीक और फिट हूं। डॉक्टरों की राय पर फिलहाल में आइसोलेशन पर ही रहूंगा। कोरोना से डरने की नहीं बल्कि सुझाव पर अमल करने की जरूरत है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :
पाकिस्तान भी जेल में बंद विचाराधीन कैदियों को करेगा रिहा: दूसरे देशों की देखादेखी