नैनीताल में हर तरह की पर्यटन गतिविधियां 31 मार्च तक बंद

नैनीताल, VON NEWS : कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने पर्यटन नगरी नैनीताल के साथ ही जिलेभर हर तरह की पर्यटन गतिविधियों को रोक दिया है। होटलों के अलावा पर्यटन गतिविधियों में शामिल घुड़सवारी, पैराग्लाइडिंग एवं नौकायन 31 मार्च तक बंद करने का फरमान जारी कर दिया है। नैनी झील के अलावा भीमताल, नौकुचियाताल, सातताल तथा अन्य झीलों में भी नौकायन भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। प्रशासन के फरमान के बाद किलबरी, पंगूठ क्षेत्र के 35 होटल, रिसॉर्ट बंद कर दिए गए हैं। साथ ही पर्यटकों की आवाजाही रोक दी गई है।

शुक्रवार को एडीएम कैलाश टोलिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि यदि 31 मार्च तक कोई नौका चालक आदेश का उल्लघंन करे तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगरपालिका को नगर क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजर एवं मास्क का इंतजाम करने, सफाई व्यवस्था चाक चौबंद करने को कहा गया।  कर्मचारियों को आवश्यक रूप से प्रोटेक्टिव गेयर मॉस्क, ग्लब्स सैनिटाइजर दिए जाएं। जिला विकास प्राधिकरण एलईडी स्क्रीनों पर कोरोना वायरस के संबंध में सजीव चित्रण एवं प्रसारण कार्य करेगा। एडीएम ने कहा कि माल रोड पर रिक्शा चालक अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर रिक्शा का संचालन करेंगे। सभी होटल व्यवसायी 31 मार्च तक बंद रखना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा तल्लीताल तथा मल्लीताल रिक्शा स्टैंड एवं अन्य भीड़भाड़ वाले स्थान पर थर्मामीटर उपलब्ध कराए जाएंगे।

 यह भी पढ़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button