दुनिया की बढ़ती जा रही परेशानी: चीन में कोरोना पर लगभग काबू!

नई दिल्ली,VON NEWS: चीन के दो प्रांतों से शुरू हुआ कोरोना का कहर अब पूरी दुनिया में दिख रहा है। अब चीन में रोजाना आने वाले मामलों में कमी आ रही है मगर कुछ देशों में ये काफी तेजी से फैल रहा है और वहां मौतों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है।

चीन के बाद अब इटली में रोजाना मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया है। इटली में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर अब तक कुल 3,405 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 की वजह से होने वाली मौतों का यह आंकड़ा किसी भी अन्य देश से ज्यादा है।

दुनियाभर में 2 लाख 20 हजार मामले

दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण मामलों की संख्या कुल संख्या अब 2, 20,000 तक पहुंच चुकी है और मौतों का आंकड़ा 9,000 के पार हो चुका है। वहीं, सिंगापुर ने चीन से सबक लेकर जिस तरह कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखी है, उसकी काफी तारीफ हो रही है। सिंगापुर उन देशों में से एक है जहां वायरस का संक्रमण सबसे पहले पहुंचा था।

हालांकि सिंगापुर पूरी मुस्तैदी से संक्रमित व्यक्तियों का पता लगाने और संक्रमण की कोशिशों में जुटा है, यहां तक कि वहां इस काम के लिए ‘कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग’ और जासूसों का इस्तेमाल किया जा रहा है। गुरुवार को इटली में कोरोना संक्रमण से मौत के 427 मामले दर्ज किए गए, वहीं शुक्रवार को ये बढ़कर 626 तक पहुंच गए। चीन में कोरोना की वजह से होने वाली कुल मौतों का आधिकारिक आंकड़ा 3,245 है

हालांकि इस आंकड़े पर पूरी तरह से विश्वास नहीं किया जा रहा है। वैसे चीन में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या (81,000) अब भी इटली से ज्यादा (41,035) है। इटली में 12 मार्च से ही लॉकडाउन है, पहले लॉकडाउन को 25 मार्च तक जारी रखे जाने की योजना थी लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए इसे बढ़ा दिया गया है। इस शहर में सभी चीजें बंद है।

इटली में रोजाना बढ़ रहे मौत के आंकड़ें

इटली के प्रधानमंत्री गुजेपे कॉन्टे का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए सख्त कदम उठाए जाने जरूरी हैं। उन्होंने ये भी कहा कि देश की जनता से लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा जा रहा है जिससे संक्रमण पर कुछ हद तक रोक लग सके। लॉकडाउन के नियम इतनी सख्ती से लागू किए जा रहे हैं कि यदि कोई किसी स्थिति में घर से निकलता है और पकड़ा जाता है।

उससे इसके लिए प्रमाण मांगा जाता है यदि वो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाता है तो उसे जेल भी भेजा जा सकता है। इन दिनों इटली के हालात इतने अधिक खराब है कि लोग बॉलकनी में खड़े होकर और अपने घर की छतों पर जाकर तालियां बजाकर एक दूसरे की हौसला अफजाई कर रहे हैं और हौसला बनाए रखने को कह रहे हैं।

यह भी पढ़े :

न्यायपालिका के प्रति दून वासियों का और मजबूत हुआ विश्वास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button