कैशलैस ट्रांजेक्शन का करें ऑनलाइन प्रयोग

हल्द्वानी,VON NEWS : कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लोग घरों से कम ही निकल रहे हैं। इसके चलते बैंकों और डाकघरों में भी भीड़ कम हो गई है। यहां स्टाफ भी कम कर दिए गए हैं। नोटों से संक्रमण बहुत तेजी से फैलता है, इसलिए कर्मचारियों को सुझाव जारी करते हुए नोटों को गिनने के बाद सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने की हिदायत दी गई है। साथ ही ग्राहकों से नेटबैंकिंग का इस्तेमाल ज्यादा करने की अपील की गई है।

पीएनबी की मुख्य शाखा के मुख्य महाप्रबंधक पराग जैन ने कहा है कि जिस ग्राहक को जरूरी काम न हो, वह बैंक आने की जगह अपने फोन पर ही बैंक की सेवाओं का लाभ उठाएं। वहीं प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर चंद्रशेखर परगाई ने भी लेनदेन से संबंधित कार्यों को इंटरनेट से ही करने की अपील की है।

घर बैठे करें पेयजल बिल का भुगतान और शिकायत

कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को लेकर जल संस्थान के पेयजल कलेक्शन सेंटरों में बिल जमा कराने वालों की आमद घट गई है। अफसरों ने घर से ही ऑनलाइन बिल जमा करने और फोन पर पेयजल व सीवर आदि की शिकायत करने की अपील की है।

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि लोग तकनीक का फायदा उठाकर जल संस्थान की वेबसाइट से ऑनलाइन बिल जमा करा सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट में बिल पेमेंट के ऑप्शन को क्लिक करना होगा। इसमें डिमांड या कंच्यूमर नंबर और कलेक्शन सेंटर का नाम लिखना होगा। इसके बाद उपभोक्ता को उसके पानी के बिल का विवरण दिखने लगेगा। इसके बाद प्रोसेस पर क्लिक कर उपभोक्ता अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :

भीड़ कम करने को हल्‍द्वानी के अस्‍पतालों में टाले गए 300 से अधिक ऑपरेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button