ताइवान बैडमिंटन टीम का एक सदस्य कोरोनावायरस से संक्रमित
VON NEWS: साइना नेहवाल समेत भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने उस रिपोर्ट पर चिंता जताई है, जिसमें ताइवान टीम के साथ प्रैक्टिस करने वाला जूनियर खिलाड़ी कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है।
यह खिलाड़ी पिछले हफ्ते बर्मिंघम में हुई ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में मौजूद था। इस टूर्नामेंट में साइना, पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत के अलावा भारत के कई शीर्ष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
डेनमार्क के खिलाड़ी एच के विटिंगस ने शुक्रवार को ताइवान साझा की, जिसमें 10 साल के खिलाड़ी को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। इस खिलाड़ी ने होटल से ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के एरिना तक टीम की बस में यात्रा भी की थी।
इस बीच, वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने डेनमार्क में होने वाले टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप थॉमस (पुरुष) और उबेर कप (महिला) को 3 महीने टालने का फैसला किया है। पहले चैम्पियनशिप मई में होनी थी। अब 15 से 23 अगस्त के बीच खेली जाएगी।
उधर, ताइवान के जूनियर खिलाड़ी के संक्रमित होने की जानकारी सामने आने के बाद से साइना समेत कई भारतीय खिलाड़ी डरे हुए हैं। साइना ने ट्वीट किया, यह सुनकर काफी हैरान हूं। वहीं, भारतीय डबल्स टीम की सदस्य अश्विनी पोनप्पा ने भी चिंता जताई।
यह भी पढ़े :