फर्जी दस्तावेजों से जमीन कब्जाने में दो के खिलाफ मुकदमा
देहरादून,VON NEWS: गुजराड़ा मानसिंह में तीन बीघा सरकारी भूमि सहित कुल पांच बीघा जमीन पर कब्जा करने में राजपुर थाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसपी मुख्यालय जगदीश चंद की ओर से जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति दी गई।
राजपुर थाने के एसओ अशोक राठौर के अनुसार इंद्रबाग मार्ग किशनपुर जाखन निवासी प्रशांत डोभाल ने इस बाबत 26 सितम्बर को मुख्यमंत्री को एक शिकायत पत्र भेजा था। प्रशांत का कहना था कि गुजराड़ा मानसिंह में उनकी दो बीघा जमीन है। इसके बगल में तीन बीघा सरकारी भूमि है।
उनका आरोप था कि इस पांच बीघा जमीन पर कृष्ण कुमार जायसवाल निवासी लुनिया मोहल्ला और जसवीर सिंह निवासी कनाट प्लेस ने फर्जी दस्तावेजों से कब्जा कर लिया है। इस मामले में मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर से जांच कराई।
जांच की शिकायत सही पाई गई। इसके अलावा पूर्व में 2016 में डीएम और वर्ष 2009 में तहसील स्तर से भी इस मामले की जांच करवाई गई थी। पुलिस ने कृष्ण कुमार और जसवीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गुजराड़ा मानसिंह में तीन बीघा सरकारी भूमि सहित कुल पांच बीघा जमीन पर कब्जा करने पर राजपुर थाना पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज कर लिया।
बैंक से धोखाधड़ी करने के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने एक रिटायर्ड बैंक कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नगर कोतवाल शिशुपाल नेगी के अनुसार नेहा बिष्ट शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक कांवली रोड ने शिकायत दर्ज करवाई है कि नेहरू कॉलोनी निवासी शंभू प्रसाद जुयाल भारतीय स्टेट बैंक में कर्मचारी थे।
जो कि 31 दिसंबर 2018 को सेवानिवृत्त हुए। शंभू प्रसाद का एसबीआइ कांवली रोड में खाता है। उन्होंने सात लाख रुपये ओवर ड्राफ्ट सुविधा ले रखी थी। उक्त खाते से उन्होंने ने 24 दिसंबर 2018 को चेक के माध्यम से नौ लाख रुपये निकाल लिए। इसके बाद आइएनबी और एटीएम का प्रयोग कर खाते से पैसे निकाले। ऐसे में खाता 6,32,239 रुपये से ओवर ड्राफ्ट हो गया।
मोबाइल फोन ठगी करने वाला गिरफ्तार
राहगीरों से मोबाइल फोन ठगी करने वाले शातिर को बसंत विहार पुलिस ने रोहित थापा को गिरफ्तार कर लिया है। एसओ वसंत विहार नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि बीते गुरुवार को करनपुर निवासी आशीष नेगी ने सूचना दी कि मिलन विहार जीएमएस रोड के पास एक अज्ञात स्कूटी सवार युवक ने पता पूछने के बहाने से उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया था।
यह भी पढ़े :
पापा ने मम्मी को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला बेटी ने बयां किया खौफनाक मंजर