कोविड-19 फंड से होगी जरूरतमंदों की मदद: भूटान के पीएम बोले

VON NEWS: कोविड-19 से संक्रमित लोगों को हरसंभव मदद देने के लिए तैयार किए गए आपातकाल फंड (Emergency fund) की भूटान के प्रधानमंत्री लोटे तशरीर (Lotay Tshering) ने शनिवार को सराहना की है। उन्होंने कहा कि इस फंड से उन लोगों की सहायता दी जाएगी जो बहुत जरूरतमंदों हैं। इस दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्क देशों के लिए 74 करोड़ रुपये के फंड का प्रस्ताव दिया था। इस फंड का नाम COVID-19 इमरजेंसी फंड रखा गया।

इसके लिए भारत सरकार ने इस फंड में 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 74 करोड़ रुपये देने का एलान किया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सार्क देशों के नेताओं और प्रतिनिधियों ने कोरोना वायरस से निपटने के लिये रणनीति बनाने को लेकर पिछले दिनों वीडियो कांफ्रेंसिंग की थी।

पीएम ने ट्वीट कहा भूटान की तरफ से कोविड-19 से लड़ने के लिए 100,000 डॉलर देने की पहल तारीफ के काबिल है। उन्होने कहा यह बेहद की शानदार है कि सार्क देश इस पहल के लिए योगदान दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट का जवाब देते हुए भुटान के प्रधानमंत्री लोटे तशरीर ने मोदी का शुक्रिया किया। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि यह बेहद ही कम योगदान  राशि है लेकिन, भूटान में कोरोना वायरस की चपेट में आए लोगों की योगदान है। मोदी के जरिये चलाई गई यह पहल काफी संख्या में जरुरतमंदों की मदद करेगा।

यह भी पढ़े :

व्हाइट हाउस पहुंचा कोरोना, इटली में एक दिन में 627 मौत! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button