रामनवमी मेले में कम से कम श्रद्धालु आए अपने घरों में ही पूजा-पाठ करें
अयोध्या, VON NEWS: कोरोना वायरस से देश भर में डर का माहौल है। अभी तक उत्तर प्रदेश में 24 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने वीडियों के माध्यम से अयोध्यावासियों के दिलों से खौफ को कम करने का प्रयास किया है। यह वीडियो जिलाधिकारी अनुज झा द्वारा जारी किया गया है।
चंपत राय ने कहा कि रामनवमी मेले में कम से कम श्रद्धालु आए। अपने घरों में ही पूजा-पाठ करें। उधर, महंत नृत्य गोपाल दास ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार के प्रयासों में मदद करें।
चंपत राय ने कहा कि इस समय संपूर्ण संसार प्राण घातक महामारी से जूझ रहा है। ऐसे कठिन काल में मनुष्य के प्राण की रक्षा करना, प्रत्येक घर में प्रसन्नता का वातावरण भरना, यह बहुत बड़ी भगवान की नर सेवा व नारायण सेवा है। देश में रामनवमी का पर्व आने वाला है। सभी तीर्थों में समान संख्या में श्रद्धालु हजारों सालों से आता रहा है। यह महामारी तो सिर्फ 15-20 दिन तक ही रहेगी। इसके लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को स्वीकार करें। अपनी व अपने परिवार की रक्षा करें। हमारी लापरवाही और उदासीनता के कारण किसी के घर में दुख न हो। इसका प्रयास करें। तभी बाहर निकलें जब बहुत आवश्यक है। अन्यथा अपने घर में ही भगवान की सेवा करें, मंत्र का जाप करें। साथ ही परमात्मा से प्रार्थना करें कि सारा हिंदुस्तान सुखी रहे।
यह भी पढ़े