आसिम-हिमांशी का पहला गाना रिलीज

VON NEWS ‘बिग बॉस 13’ से फेमस हुए आसिम रियाज  इन दिनों खूब चर्चा में हैं वहीं पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना के साथ रिलेशन को लेकर भी यह दोनों, लोगों के फेवरेट कपल बने हुए हैं। अब ऐसे में फैंस को इतजार था तो इन दोनों के पहले गाने का जिसमें यह दोनों साथ में काफी क्यूट अंदाज में नजर आने वाले हैं।

हालांकि फैंस का यह इंतजार खत्म हो चुका है और मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़  का गाया हुआ गाना ‘कल्ला सोहणा नई’ रिलीज हो चुका है। अब तक इस गाने को 8 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और फैंस के बीच गाना ट्रेंडी भी बना हुआ है। गाने के बोल और नेहा कक्कड़ की गायकी को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

लेकिन बात करें आसिम और हिमांशी की एक्टिंग की तो उसमें बहुत सी कमी देखने को मिली। गाने में फनी केमिस्ट्री दिखाने की कोशिश की गई लेकिन वह उस तरह से नहीं देखने को मिली जैसी फैंस ने सोचा था। गाने में आसिम रियाज बेहद ओवर एक्टिंग करते नजर आए, जिसका पता उनकी बेवजह की हंसी देखकर पता लगाया जा सकता है।

लेकिन फिर भी दोनों से जिस तरह फैंस ने उम्मीद की थी उस तरह का केमिस्ट्री देखने को नहीं मिल पाई। हालांकि कई फैंस हमेशा की तरह गाने में भी आसिम और हिमांशी को खूब प्यार दे रहे हैं, तभी तो उनके नाम से सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टेग्स  चल रहे हैं।

 

यह भी पढ़े

Trump blames China for covid-19 outbreak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button