कोरोना वायरस के वजह से देहरादून के फारेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट में लगा ताला…
VON NEWS DEHRADUN(कोमल सिंह): कोरोना वायरस का दहशत पुरे दुनियाभर में फैला हुआ है। देहरादून के लोग भी कोरोना के दहशत में जी रहे है। हर जगह बच्चे से बूढ़े तक ने मास्क लगा कर दिखाई दे रहे है। अब ऐसे में फारेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट(Forest Research Institute (India)) के लोगों का बहार आना बंद कर दिया गया है, न तो कोई बहार के लोग अंदर जा रहे है न ही अंदर के लोग बहार आ रहे है। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम कर रखा है।
यह भी पढ़े:
जिंदा है निर्भया का एक आखिरी दोषी: