Nokia ने किये दो स्मार्टफोन किये लॉन्च,

VON NEWS स्मार्टफोन मेकर कंपनी एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने नोकिया 1.3 और 5.3 को यूरोप में लॉन्च किया है। यूजर्स को दोनों स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 10, पावरफुल प्रोसेसर और दमदार कैमरे का सपोर्ट मिला है। इसके साथ ही कंपनी ने अपना पहला नोकिया 8.2 5जी स्मार्टफोन भी बाजार में उतारा है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इन तीनों स्मार्टफोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। तो आइए जानते हैं नोकिया 1.3 और 5.3 की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…

नोकिया 1.3 और 5.3 की कीमत
एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 5.3 को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें से केवल 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की कीमत का एलान हुआ है। नोकिया 5.3 के 64 जीबी स्टोरे वाले वेरिएंट की कीमत 189 यूरो (करीब 15,000 रुपये) है। फिलहाल, अन्य वेरिएंट की कीमत की जानकारी अब तक नहीं मिली है। वहीं, दूसरी तरफ नोकिया 1.3 की कीमत  95 यूरो (करीब 7,600 रुपये) रुपये रखी गई है।
 नोकिया 1.3 की स्पेसिफिकेशन 
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 5.71 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल है। साथ ही इस फोन में शानदार परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 215 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर काम करता है।
 नोकिया 1.3 का कैमरा और बैटरी
एचएमडी ग्लोबल ने इस फोन के रियर में 8 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। वहीं, दूसरी तरफ यूजर्स को इस डिवाइस में 3,000 एमएएच की बैटरी के साथ गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिला है।
यह भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button