झाड़-फूंक के नाम पर लाखों रुपए ऐंठने वाले आरोपित को बागेश्वर पुलिस ने किया गिरफ्तार
बागेश्वर,VON NEWS : झाड़-फूंक व पूजा-पाठ के नाम से पौने तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अदालत में पेश करने की तैयारी है।
बागेश्वर जिले के महरूड़ी क्षेत्र के छिपछिया निवासी दीवान सिंह पुत्र खुशाल सिंह ने आठ मार्च को कांडा थाने में तहरीर दी। कहा कि मूसा पठान खान, बंगाली नाम के व्यक्ति ने उनके पिता से धोखाधड़ी झाड़-फूंक के नाम पर 2,74,110 रुपये ठग लिए हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला धारा-406, 420, 506 में दर्ज किया। महिला उपनिरिक्षक सुरभि राणा ने मामले की विवेचना की। प्रकरण में त्वरित संज्ञान लेते हुए एसपी रचिता जुयाल ने तकनीकी टीम गठित करने के निर्देश दिए। सीओ संगीता के पर्यवेक्षण और कांडा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रहलाद सिंह ने टीम को लीड किया। आरोपित की तलाश और गिरफ्तारी को टीम भेजी।
पुलिस टीम ने मुजफ्फरनगर, मेरठ आदि स्थानों पर आरोपित की तलाशी की। आखिरकार टीम के अथक प्रसासों से दस दिन के भीतर आरोपित सलमान मलिक उर्फ मूसा पठान पुत्र नसीम अहम निवासी पूर्वी पछाला (काजीवाड़ा) थाना-बुढाना जनपद- मुज्जफरनगर, उप्र को गत बुधवार की शाम बिलौना के समीप से गिरफ्तार किया गया। उसे अदालत में पेश किया जा रहा है। टीम में आरक्षी हेम चंद्र मठपाल, चंदन राम कोली, गिरीश बजेली, उपनिरीक्षक पूरन चंद्र जोशी, आरक्षी मदन सिंह, अशोक कुमार शामिल थे।
यह भी पढ़े
जम्मूतवी एक्सप्रेस का इंजन अयोध्या में पटरी से उतरा