हरदोई में ओमान से आया कोरोना का मरीज भागा
लखनऊ, VON NEWS: और सरकार कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता फैला रही है वहीं दूसरी और कोरोना के संदिग्ध मरीज अस्पताल से भागकर इस बीमारी को और ज्यादा फैला रहे हैं। हरदोई के जिला अस्पताल में ओमान से आया कोरोना वायरस का युवक भाग खड़ा हुआ। चिकित्सक ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दे दी है। वहीं लखनऊ में एचसीएल में काम करने वाले कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज को केजीएमयू ले जाया गया है।
हरियावां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ओमान से आया हुआ था। बुधवार की रात युवक अस्पताल पहुंचा और उसे सर्दी-जुकाम था। चिकित्सक ने उसे सावधानी बरतते हुए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होने के लिए कहा तो युवक चिकित्सक से अभद्रता करने लगा। किसी तरह चिकित्सक ने युवक से नाम और पता ले लिया। विवाद होता देख वहां पर मौजूद मरीज भी परेशान होने लगे। इसी बीच युवक वहां से फरार हो गया। चिकित्सक ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी है। सीएमओ डॉक्टर एसके रावत का कहना है कि गांव में टीम भेजी जा रही है।
लखनऊ में संदिग्ध मरीज की सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित अहमामऊ में कोरोना संदिग्ध की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचीं पुलिस। चौकी प्रभारी अहमामऊ सतीश मिश्र के मुताबिक प्रतापगढ़ का रहने वाला युवक एचसीएल में काम करता है व अहमामऊ में किराए के मकान में रहते है। बीते तीन दिनों से दिनेश की तबियत खराब होने के चलते वह घर से बाहर नही निकले। पड़ोसियों की सूचना पर उनके घर जानकारी ली गई और उन्हें अपने साथ केजीएमयू ले गए जहां उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि एचसीएल में वर्क टू होम किया गया था। जिसके बाद वो घर से काम कर रहे थे।
यह भी पढ़े