ईपीएफओ ने भी कोरोना पर जारी की एडवाइजरी
देहरादून,VON NEWS: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) भी अलर्ट मोड में आ गया है। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त मनोज कुमार यादव ने ईपीएफओ सदस्य, पेंशनरों और नियोक्ताओं को दफ्तर आने की जगह ऑनलाइन शिकायतें व अन्य कार्रवाई करने को कहा है। इसके लिए उन्होंने व्हाट्सएप नंबर और फेसबुक पेज जारी किया है। साथ ही जो कर्मचारी कार्यालय आ रहे हैं, उनके लिए गेट पर ही अस्थायी वाशबेसिन बना दिया गया है। वहां पर सेनिटाइजर भी रखे गए हैं।
क्षेत्रीय आयुक्त मनोज कुमार ने कोरोना वायरस के बचाव को लेकर विशेष एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कहा कि ईपीएफओ से जुड़े काम को लेकर हर दिन सैकड़ों लोग दफ्तर पहुंचते हैं। भीड़ बढऩे से वायरस के संक्रमण का खतरा बना हुआ है। दफ्तर में कम भीड़ आने से संक्रमण फैलने की आशंका कम हो जाएगी। ऐसे में सभी सदस्यों, पेंशनरों और नियोक्ताओं को दफ्तर आने की बजाय ऑनलाइन शिकायतें दर्ज करने की सुविधा दी गई है। जरूरी काम पर ही दफ्तर आने को कहा गया है। इसके लिए दफ्तर में पर्याप्त मास्क, सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई। सभी स्टाफ को मास्क पहनकर और सेनिटाइजर का उपयोग के बाद ही काम करने को कहा गया है। परिसर में वाश बेसिन की व्यवस्था की गई है। कार्मिकों को दफ्तर के दरवाजों को बंद करने के बजाए खुला रखने को कहा गया है। स्टाफ और आने-जाने वालों को हाथ न मिलने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़े
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19