अवैध संबंध के शक के चलते की साढ़ू की हत्या
VON NEWS बिलासपुर। साली के यहां आए जीजा की ऑटो चालक साढ़ू ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। फिर आरोपित ने अपनी पत्नी के ऊपर भी डंडे से वार किया। पत्नी से अवैध संबंध की शंका पर आरोपित ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मुंगेली जिले के पथरिया क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया निवासी सालिकराम (40 वर्ष) की साली बिरझाबाई की शादी कोटा क्षेत्र के ग्राम भरारी में प्रदीप लहरे से हुई है। सालिकराम अपनी साली व साढ़ू के यहां मकान बनाने भरारी आया था। प्रदीप ऑटो चलाता है। बुधवार की शाम वह ऑटो चलाकर आया। फिर अपने साढ़ू सालिकराम को घुमाने के बहाने बस स्टैंड तरफ ले गया।
इसी दौरान उसने धारदार हथियार से सालिकराम पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद अपनी पत्नी की हत्या करने घर आया। इस बीच पत्नी बिरझाबाई पर डंडे से हमला किया, तब परिजन ने बीच बचाव कर महिला को कमरे में बंद कर उसकी जान बचाई।
यह भी पढ़े:
स्टूडेंट्स ने बनाया सैनिटाइजर और स्प्रे