सिरदर्द बन रही है मोबाइल फोन लूटने की घटनाएं

मुरादाबाद,VON NEWS: सिरदर्द बनी मोबाइल फोन लूटने की घटनाओं को रोकने की कोशिश में जुटी पाकबड़ा पुलिस को बुधवार को तब बड़ी सफलता मिली, जब लुटेरों का एक गिरोह उसके हत्थे चढ़ गया। मोबाइल फोन लूटने व उसे सस्ते दाम पर बेचने के छह आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने 70 मोबाइल बरामद किए हैं। सभी आरोपित पाकबड़ा कस्बा के रहने वाले हैं।

लगातार दे रहे रहे थे लूट की घटनाओं को अंजाम

पाकबड़ा थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार रात बदमाशों ने गलशहीद थाना क्षेत्र के रहने वाले मुकेश से उसका मोबाइल व दो हजार रुपये लूटे थे। इसके छह दिन पहले रतनपुर कलां के एक युवक की भी मोबाइल डींगरपुर तिराहे से रात के अंधेरे में लूटी गई थी। नए सिरे से सक्रिय मोबाइल फोन लुटेरों की तलाश पुलिस को थी। कस्बा चौकी इंचार्ज विकास कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक महलकपुर रोड पर खड़े हैं। वह चोरी का मोबाइल सस्ते दाम पर बेचने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने मौके से सरताज निवासी नई बस्ती को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि सरताज मोबाइल की दुकान चलाता है। गिरोह में दिलशाद व धीरज भी शामिल हैं। संदेह के आधार पर सख्ती से पूछताछ में उसने चोरी व लूट का मोबाइल फोन खरीदने की बात स्वीकार की। सरताज से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने नदीम व फैज निवासीगण पंचायत घर के पीछे पाकबड़ा के अलावा वसीम व सरताज निवासीगण पुराना थाना को उनके घर से दबोच लिया। फैज व सलीम ने मोबाइल लूटने का गुनाह कबूल किया।

आरोपितों के कब्जे से 70 मोबाइल बरामद

आरोपितों के कब्जे से अब तक कुल 70 मोबाइल बरामद हुआ है। सभी के खिलाफ लूट व चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ है। लुटेरों को गिरोह पकडऩे वालों में कस्बा चौकी इंचार्ज के अलावा उपनिरीक्षक राजेश व कृष्ण कुमार भी शामिल रहे। आरोपितों के कब्जे से तमंचा व चाकू भी बरामद हुआ है।

यह भी पढ़े

चारों तरफ कोरोना वायरस का कहर अस्पताल में कोरोना के तीन रोगी भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button