मास्क व सैनिटाइजर हुए खत्म कंपनियों ने दोगुने किए दाम
मुरादाबाद,VON NEWS: कोरोना वायरस का सीधा असर बाजार पर पड़ा है। आलम यह है कि मेडिकल सेक्टर में सैनिटाइजर व मास्क बेचने वाली कंपनियों ने दाम दोगुने कर दिए हैं। एक सप्ताह में ही 100 एमएल वाली सैनिटाइजर के दाम 80 से बढ़कर 150 रुपये हो गए हैं। इसी तरह मेडिकल स्टोर पर मास्क भी कालाबाजारी करके बेचा जा रहा है।
कोरोना वायरस से बचने के लिए पिछले दो सप्ताह से मास्क व सैनिटाइजर की बिक्री बढ़ी है। जिस कारण बाजार में इनकी कमी आ गई है, मांग बढऩे का फायदा अब कंपनियों ने भी उठाना शुरू कर दिया है। विन केयर नाम की कंपनी ने अपने सैनिटाइजर के दाम दोगुने कर दिए हैं, तो कई दुकानों पर ब्रांडेड सैनिटाइजर ही खत्म हो गए हैं। जिस कारण ग्राहकों को लोकल कंपनियों सैनिटाइजर ही दोगुने दामों में खरीदना पड़ रहा है।
इस तरह बढ़े सैनिटाइजर के दाम
विन केयर कंपनी
सैनिटाइजर पहले दाम अब दाम
100 एमएल 80 150
500 एमएल 250 450
थ्री एमएल कंपनी
500 एमएल 480 660
यह भी पढ़े