स्टूडेंट्स ने बनाया सैनिटाइजर और स्प्रे
VON NEWS देशभर में फैले कोरोनावायरस के खौफ के बीच इससे बचाव के लिए सैनिटाइजर, मास्क और स्प्रे की मांग बढ़ गई है। बाजार में ये दोगुने-तीन गुना दामों में बिक रहे हैं। कहीं जगह तो खत्म भी हो गए हैं। वहीं इधर जीवाजी यूनिवर्सिटी की डॉ. अब्दुल कलाम सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन फैसिलिटी लेबोरेटरी में स्टूडेंट्स ने बुधवार को 15 मिनट में सैनिटाइजर और स्प्रे बना दिया।
खास बात यह है कि इसकी कीमत भी सिर्फ 20-25 रुपए है और आम व्यक्ति इसे घर पर भी बना सकता है। इस स्प्रे का छिड़काव सीआईएफ लैब, वीसी यूनिट, रजिस्ट्रार ऑफिस, अकाउंट एंड ऑडिट सेक्शन और परीक्षा भवन सहित अन्य ऑफिसों में किया गया। सीआईएफ के कोआर्डिनेटर प्रो. डीडी अग्रवाल ने बताया कि होम मेड सैनिटाइजर मार्केट में मिलने वाले सेनेटाइजर की अपेक्षा काफी सस्ता है।
ऐसे तैयार कर सकते हैं सैनिटाइजर और स्प्रे
डॉ. वर्षा शर्मा ने बताया कि 100 मिली लीटर सैनिटाइजर को बनाने के लिए 60 मिली लीटर आइसो प्रोपाइल अल्कोहल लें। यह कैमिस्ट पर एब्सोल्यूट इथेनाॅल या रबिंग अल्कोहल नाम से मिल जाता है। इसमें 2 से 5 मिली लीटर तक एलोवेरा जैल या ग्लिसरीन मिलाएं। यह हाथों में नमी बनाए रखने के लिए मिक्स किया जाता है। इसमें 30 मिली लीटर पानी मिलाएं। इसके अलावा खुशबू के लिए जैतून, नारियल, गुलाब जल या बादाम के तेल की कुछ बूंदें मिला सकते हैं। सबको मिलाने के बाद इस लिक्विड को छान लें। इसके बाद इसे हैंड रब करने के लिए यूज कर सकते हैं।
बनाने में लगते है 10 से 15 मिनट
100 मिली लीटर स्प्रे तैयार करने के लिए 1.5 मिली लीटर सोडियम हाइपो क्लोराइड लें। यह एक ब्लीचिंग प्रोडक्ट है, जिसे एल्युमीनियम, लोहे और मेटल पर लगी जंग की क्लीनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसका प्रयोग फूड इंडस्ट्री की मशीनों को क्लीन करने में होता है। इसे पानी में मिक्स कर लें। इसे बनाने में 5 मिनट का समय लगेगा।
यह भी पढ़े:
जुलाई से सितंबर के बीच हो सकता है आईपीएल