अलर्ट की वजह से घाटों पर निभाई गई गंगा आरती की रस्म
वाराणसी,VON NEWS: कोरोना के कारण भीड़ जुटान के आदेश से बुधवार को नैत्यिक सांध्य गंगा आरती भी प्रभावित हो गई। दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि व गंगोत्री सेवा समिति की ओर से एक-एक बटुक ने प्रतीकात्मक रूप से आरती की। अस्सी घाट पर सुर राग में पगे नैत्यिक आध्यात्मिक अनुष्ठान में भी सिर्फ एक बटुक से सिर्फ आरती का निर्णय ले लिया गया। इससे 1936 दिन से निरंतर चल रही सांगीतिक कड़ी टूटने जा रही है। कोरोना के मद्देनजर प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के दशाश्वमेधघाट पर होने वाली दोनों आरतियों के आयोजकों ने सिर्फ परंपरा का निर्वहन किया।
सात ब्राह्मणों के स्थान पर सिर्फ एक से सांध्य आरती कराई गई। भजन-आरती का संगीतमय गायन बंद रहा तो गिने-चुने श्रद्धालु ही नजर आए। इस दौरान गंगा सेवा निधि के मंच पर अर्चक मास्क लगाए नजर आए तो कोरोना को लेकर जागरूकता का संकल्प भी जताया गया। डीएम ओर से सामूहिक आयोजन और जुटान पर रोक के आदेशानुसार अमला दोपहर बाद सक्रिय हो उठा। दशाश्वमेध, अस्सी व भैंसासुर घाट की ओर जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी गई। चितरंजन पार्क के पास सायंकाल लोहे की अस्थाई बैरिकेडिंग करते हुए गंगा आरती स्थगित का बोर्ड टाग दिया गया। इससे लोग सकते में आ गए लेकिन कुछ ही देर बाद प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट की और सांकेतिक रूप से आरती जारी रखने और जुटान न होने देने का सूचना प्रसारित की गई।
बाबा दरबार में श्रद्धालु घटे मंगला आरती भी खाली : कोरोना को लेकर सतर्कता के क्रम में बाबा दरबार में भी भीड़ कम हो गई। नित्य जहां 10 हजार श्रद्धालु आते थे, बुधवार को पांच हजार तक लोग पहुंचे। मंगला आरती में श्रद्धालुओं की संख्या सौ का आंकड़ा भी नहीं छू सकी। संकट मोचन, कालभैरव, दुर्गाकुंड समेत अन्य मंदिरों में लगभग यही हाल रहा। मंदिर में गर्भृगृह प्रवेश दो दिन पहले ही बंद किया जा चुका है तो सारनाथ के कई बौद्ध मंदिरों में प्रवेश निषेध किया जा चुका है।
यह भी पढ़े
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले बिना लोकायुक्त भी ईमानदारी से चलाई जा सकती है सरकार