कोरोना को लेकर यूपी में सतर्कता
लखनऊ,VON NEWS: चीन से फैले कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार बेहद गंभीर हो गई है। यहां पर अब विदेश यात्रा से लौटकर शहर पहुंचे लोगों को घरों में ही क्वारंटाइन बनाकर रखा गया है। इनमें ऐसे लोग भी हैं, जिनकी दिल्ली या अन्य एयरपोर्ट पर जांच के बाद भी 14 दिन के लिए आइसोलेट किए गए थे।
बरेली में दुबई से लौटे एक व्यक्ति को जांच के बाद जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। दुबई से लौटे इस युवक में कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण दिखे। इसके बाद युवक ने जिला अस्पताल को जानकारी दी। इस युवक से जानकारी मिलने के बाद ही स्वास्थ्य विभाग की टीम बेहद सक्रिय हो गई और युवक को यहां जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया।एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) आईडीएसपी ने युवक का सैम्पल लिया। अब सैंपल को किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू), लखनऊ भेजा जाएगा। बरेली में मैक्सिको और दुबई से लौटे दो नये कोरोना संदिग्ध जिला अस्पताल पहुंचे। दोनों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करके सैंपल लिए।
यह भी पढ़े
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले बिना लोकायुक्त भी ईमानदारी से चलाई जा सकती है सरकार