COVID-19 से हुई पालतू जानवर की मौत,
हांगकांग,VON NEWS: इन दिनों कोरोना वायरस से पूरी दुनिया के लोग परेशान हैं। अभी तक कोरोना से सीनियर सिटीजनों और बच्चों के ही मरने की बातें सामने आ रही थीं मगर मंगलवार को हांगकांग में कोरोना से पहले पालतू जानवर के मरने की खबर आई। हैरान करने वाली बात ये है कि पहले डॉक्टरों ने इस कुत्ते को बीमारी से मुक्त घोषित किया था और बाद में कुत्ते की इसी बीमारी से मौत हो गई। डेलीमेल वेबसाइट पर साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के हवाले से ये खबर पोस्ट भी की गई है।
17 वर्षीय पोमेरेनियन के मालिक में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे, उसके बाद उन्हें एक सरकारी अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया। वहां से एक सप्ताह के दौरान ही उन्हें छुट्टी दे दी गई। वो घर वापस लौट आईं। हांगकांग के कृषि, मत्स्य और संरक्षण विभाग (एएफसीडी) के एक प्रवक्ता ने साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट को बताया कि विभाग को कुत्ते के मालिक से पता चला कि 16 मार्च को उसका निधन हो गया था।
कुत्ते की मालकिन ने कहा कि वह इस बात का परीक्षण कराने के लिए तैयार नहीं थी कि कुत्ते की मौत का क्या कारण रहा है। मगर उसका पोस्टमार्टम किया गया जिसमें कुत्ते की मौत का कारण कोरोना वायरस बताया गया।
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि जबकि हांगकांग में एक कुत्ते के संक्रमित होने का एक उदाहरण है, आज तक कोई दूसरा सबूत नहीं है कि एक कुत्ता, बिल्ली या कोई पालतू जानवर COVID-19 संचारित कर सकता है। COVID-19 मुख्य रूप से किसी संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने या बोलने पर पैदा होने वाली बूंदों से फैलता है। अपने आप को बचाने के लिए, अपने हाथों को बार-बार साफ करें।
हालांकि कई अन्य कुत्ते इस महीने की शुरुआत में हांगकांग में अधिकारियों द्वारा अलग रखकर इस वायरस से बचाए गए थे क्योंकि मालिकों को चीन में अपने पालतू जानवरों के चेहरे पर मास्क लगाते देखा गया है।
यह भी पढ़े :
“Shahenshah” of Bollywood requests Mumbaikars to stay safe:COVID-19