कोरोना से अमेरिका में टाली गई फांसी की सजाएं
वाशिंगटन,VON NEWS: चीन के बाद कोरोना वायरस अब दुनिया के दूसरे मुल्कों में कहर बरपा रहा है। इस घातक विषाणु से दुनिया भर में करीब दो लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि करीब 7,900 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस वायरस ने अमेरिका जैसे विकसित देश के सभी 50 राज्यों में दस्तक दे दी है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 105 पर पहुंच गई है। इटली में वायरस के संक्रमण से बीते 24 घंटे में 345 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 31,506 हो गई है और 2,060 लोग आइसीयू में रखे गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में इस वायरस से 450 से अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं। आस्ट्रेलियाई सरकार ने नागरिकों को चेतावनी जारी की है कि वे विदेशों की यात्रा नहीं करें। आस्ट्रेलिया में इमरजेंसी लगा दी गई है।
ऑस्ट्रेलिया के शेयर बाजारों पर कोरोना वायरस की महामारी का असर नजर आने लगा है। ऑस्ट्रेलियाई शेयरों में छह फीसद की भारी गिरावट दर्ज की गई। वहीं चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप अब नियंत्रण में आ गया है। भारत में कोरोना वायरस के अब 150 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं जिनमें से 14 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकी तीन की मौत हो गई है।
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने अर्थव्यवस्था को राहत देने के लिए एक हजार अरब डॉलर का पैकेज देने की पहल की है। राष्ट्रपति ट्रंप ने एक जगह पर 10 से अधिक लोगों के जमा नहीं होने की गुजारिश की है।
अमेरिका में सभी राज्यों में वायरस पहुंच चुका है और स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय, बार, रेस्तरां और स्टोर बंद कर दिए गए हैं। अमेरिका में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 100 से ज्यादा हो गई है जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 6,500 के पार कर गई है,अमेरिका में टेक्सास की एक अदालत ने फांसी की सजा की तामील पर 60 दिन की रोक लगा दी है।
यह भी पढ़े :