एनजीओ के नाम पर फर्जीवाड़ा का पर्दाफाश ..
VON NEWS BIHAR: बिहार सहित देश के कई प्रदेशो में फर्जी एनजीओ के नाम पर करोड़ो का उगाही किया जा रहा है। फर्जी एनजीओ के डायरेक्टर और कर्मचारी अपने को सरकारी तंत्र का आदमी बता कर रकम की उगाही कर रहा है। इस तरह के फर्जी एनजीओ जब कही भी कारबाई कराने जाती है तो पुलिस को अपने साथ ले जाती है। स्थानीय थानां से मिलकर पुलिस को गम्भीर जानकारी दी जाती है ,फिर पुलिस को अपने साथ ले जाती है। देश मे इस तरह के कई एनजीओ है।जो प्रशासन को आंख में धूल झोंक कर अपना दबदबाब अवैध करोवारी पर पैदा कर माला माल हो रहे है। इस बात का खुलासा पटना के एसएसपी के नाम भेजे गए एक गोपनीय पत्र से मिला है। पटना के आशियाना नगर का रहने बाला एस0 एम0 हुसैन नामक एक शख्श ने पटना के एसएसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा को पत्र लिख कर जानकारी दी है कि एंटी अवेर्नेस फाउंडेशन नामक संस्था बड़े बड़े व्यवसाई को फंसा देने की धमकी देकर रकम उगाही कर रहा है। एनजीओ क़े संचालक आजाद एम साहेब,टोटन चक्रबर्ती ,सोमन चक्रवर्ती,ओर रवि पाण्डेय नामक एनजीओ संचालक बिहार और देश के कई प्रदेशों में नकली उत्पाद के प्रति जगरूकता फैलाने के नाम पर बड़े बड़े कारोबारी से अवैध वसूली कर रहा है।यह सभी एनजीओ संचालक कोलकाता में बैठ कर अपने कर्मचारी के सहारे देश के कोने कोने में घूम कर रकम का उगाही कर रहे है। एसएसपी के लिखे पत्र में यह भी जानकारी दी गई है कि अवैध कारोबार में एनजीओ संचालक भी शामिल है जो मोटी रकम हर माह लेकर अवैध फैक्ट्री को संरक्षण देकर उत्पादन करता है। पहले भी ऐसे एनजीओ संचालक पर मुंबई सहित कई प्रदेशों में जालसाजी वा धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। बिहार में एनजीओ के नाम पर फर्जी बड़ा का यह खेल कोई नया नही है इसके पहले भी कई एनजीओ फर्जी बड़ा को लेकर ब्लेक लिस्टेट हो चुका है, कई एफआईआर भी दर्ज है। जो न्यायलय में चल रहा है।बस फर्क इतना है को कोई एनजीओ सरकार के पैसा का फर्जीबाड़ा किया तो कोई अवैध धंधा को संरक्षण देकर, इधर एसएसपी पटना ने गोपनिय पत्र की जांच कर एफआईआर दर्ज करने का आदेश सम्बन्ध थानां को दिया है।