क्रूड ऑयल की कीमत 2016 के निचले स्‍तर पर

नई दिल्‍ली, VON NEWS:  Coronavirus के बढ़ते खतरे की वजह से बुधवार को शुरुआती कारोबार में Crude oil की कीमत अपने चार साल के निचले स्‍तर पर पहुंच गई। कीमतें गिरने की खास वजह यह भी है कि कोरोना के महामारी घोषित होने से ट्रैवल और सोशल लॉकडाउन के कारण ईंधन मांग में कमी आई है और वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था में मंदी आने की आंशका जाहिर की जा रही है जिसने तेल की कीमतों को गिरा दिया है।

US Crude 2 सेंट घटकर 26.93 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।। यह चार साल का सबसे निचला स्‍तर है। वेस्‍ट टेक्‍सास इंटरमीडिएट में मंगलवार को 6 फीसद से ज्यादा की गिरावट देखी गई थी। प्रमुख उत्‍पादकों के बीच प्राइस वॉर की वजह से मांग को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है।

डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड की बात करें तो इसका भाव बुधवार को टूटकर 26.71 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया। इससे पहले फरवरी 2016 में डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड 26.05 डॉलर तक गिरा था। मई 2003 में डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड 25.42 डॉलर प्रति बैरल था। इस तरह ब्रेंट क्रूड ऑयल का दाम बुधवार को 28.52 डॉलर प्रति बैरल हो गया। इससे पहले जनवरी 2016 में ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 27.98 डॉलर प्रति बैरल था।

यह भी पढ़े

वैधता चुनौती याचिका पर हाई कोर्ट ने यूपी सरकार से मांगा जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button