विदेश में रहने वाले 276 भारतीय नागरिक संक्रमित!

नई दिल्‍ली,VON NEWS: संसद के बजट सत्र का दूसरा सत्र जारी है। विदेश मंत्रालय ने लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित जवाब में कहा, ‘विदेश में 276 भारतीय संक्रमित हैं। इसमें से 255 ईरान, 12 UAE, इ्रटली में 5, हांग कांग, कुवैत, रवांडा और श्रीलंका में एक-एक संक्रमित हैं।’

राज्यसभा में गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक पिछले महीने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में 52 लोगों की मौत हो गई। मामले की जांच के लिए दो विशेष जांच दल (SIT) और 40 टीमें बनाई गई हैं।’

लोकसभा के बजट सत्र में बुधवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में कहा, ‘हमारा मानना है कि कम्‍युनिकेशन की पूरी व्‍यवस्‍था व पब्‍लिक सर्विस के लिए  BSNL काफी महत्‍वपूर्ण है। BSNL बुरे समय के दौर से गुजरा है। 2014-15, 2015-16 में यह कुछ पॉजिटिव हुआ।’

उन्‍होंने आगे कहा, ‘हमारी सरकार ने BSNL और MTNL दोनों को पुनर्जीवित करने के लिए एक बेहतर फैसला लिया है क्योंकि ये दोनों ही प्राकृतिक आपदाओं बाढ़, भूकंप आदि के दौरान सार्वजनिक सेवा में जुटे रहते हैं। BSNL के कर्मचारी के लिए 74% राजस्व खर्च, MTNL 87%, Airtel 3%, वोडाफोन 6%, Jio 4% है।’

राज्यसभा में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के प्रभावों पर नजर रखने के मुद्दे पर बोला चीन के घटते व्यापार के साथ भारत की अर्थव्यवस्था भी इसकी चपेट में है और वैश्विक विकास में मंदी का इस पर ज्यादा प्रभाव पड़ेगा।

यह भी पढ़े :

CM योगी ने कहा विकास व विश्वास के नए दौर में ले जाने में पाई सफलता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button