देश में सामने आए 150 से ज्यादा मामले!
नई दिल्ली,VON NEWS: पूरी दुनिया के साथ भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से अपना पांव पसार रहा है। भारत में कोरोना वायरस के अब 150 से ऊपर पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं।
देश में 152 मरीजों में से 135 मरीजों का इलाज जारी है।वहीं 14 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। वहीं कोरोना वायरस के कारण भारत में 3 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यह वायरस देश के 16 राज्यों तक फैल चुका है।
आज सामने आए 5 नए मरीज
आज देश के अंदर कोरोना वायरस के पांच नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। आज तेलंगाना में कोरोना वायरस का छठा पॉजिटिव मामला सामने आया है। रोगी का ब्रिटेन की यात्रा का इतिहास है। मरीज को एक सरकारी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।
कर्नाटक में आज दो नए मामले सामने आए हैं। इससे वहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 13 पहुंच गई है। अमेरिका से लौटे 56 साल के एक आदमी और स्पेन से लौटी एक 25 साल की महिला में कोरोना का संक्रमण पाया गया है।
16 राज्यों तक फैला कोरोना वायरस
हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार आज सुबह 9 बजे तक देश के अंदर कुल 147 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इन 147 मामलों में से 14 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है जबकि 130 मरीज फिलहाल कोरोना से संक्रमित हैं। वहीं देश में 3 मरीजों की कोरोना से मौत की भी पुष्टि हो चुकी है।
16 राज्य जिनमें कोरोना का संक्रमण है उनमें दिल्ली,आंध्र प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल शामिल हैं।
यह भी पढ़े :