ज्वेलरी उद्योग को हुआ भयंकर नुकसान
नई दिल्ली, VON NEWS: कोरोनोवायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते देश में रत्न और आभूषण का कारोबार अपनी चमक खोता जा रहा है। हर रोज इस वायरस के फैलाव के चलते और इसकी मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से आभूषण उद्योग में केवल 20-25 फीसद ही कारोबार हो पा रहा है। इसके ग्राहक लगातार कम होते जा रहे हैं।
ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल के अध्यक्ष अनंत पद्मनाभन ने कहा, ‘आभूषणों की दुकानों में ग्राहकों की संख्या लगातार कम होती जा रही है और देशभर में रिटेलर्स केवल 20-25 फीसद कारोबार कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि कोरोनावायरस (COVID-19) के प्रकोप के कारण लोगों में डर का माहौल है। इसके अलावा, एहतियात के तौर पर सरकार ने मॉल, सिनेमाघर और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों को बंद कर दिया है। लोग ज्यादातर जरूरी वस्तुओं को खरीदने के लिए बाहर जा रहे हैं।
इस बीच कोरोनवायरस से जुड़े नए मामले सामने आने के बाद दुनिया भर में मौतों की संख्या लगभग 8,000 तक पहुंच गई है।
यह भी पढ़े