गंभीर मंदी के दौर में प्रवेश कर रही दुनिया
नई दिल्ली, VON NEWS: S&P Global Ratings ने 2020 में भारत के आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटाकर 5.2% कर दिया। कोरोनावायरस पैंडेमिक की वजह से दुनियाभर की अर्थव्यवस्था मंदी के दौर में प्रवेश कर रही है। एजेंसी ने इससे पहले कैलेंडर वर्ष 2020 में 5.7 फीसद की दर से देश की GDP Growth का अनुमान प्रकट किया था। इससे पहले एक अन्य प्रमुख रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भी देश की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को 5.4% से घटाकर 5.3% कर दिया था। S&P ने एक बयान जारी कर कहा कि 2020 में एशिया पैसिफिक क्षेत्र में आर्थिक वृद्धि की रफ्तार घटकर तीन फीसद से नीचे आ जाएगी।
जबरदस्त मंदी की ओर बढ़ रही इकोनॉमी
S&P ने बयान में कहा है कि ‘वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी के दौर में प्रवेश’ कर रही है। S&P Global Ratings में चीफ एशिया पैसिफिक इकोनॉमिस्ट Shaun Roache ने कहा कि चीन की इकोनॉमी को पहली तिमाही में जबरदस्त धक्का लगने, समूचे अमेरिका और यूरोप में सटडाउन की वजह से एशिया पैसिफिक क्षेत्र में गंभीर मंदी की आशंका पैदा हो गई है।
भारत, चीन और जापान की GDP Growth में आएगी कमी
S&P ने कहा है, ”2020 में चीन, भारत और जापान के लिए हम अपने अनुमान को क्रमशः 4.8%, 5.7% और -0.4% से घटाकर 2.9%, 5.2% और -1.2% कर रहे हैं।”
मूडीज ने भी घटाया था वृद्धि दर का अनुमान
मूडीज ने मंगलवार को कोरोनावायरस के असर की वजह से देश की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार से जुड़े अपने अनुमान को घटा दिया था।
यह भी पढ़े