डॉट काली मंदिर पर दिनांक 31 तक नही होंगे भंडारे
देहरादून VON NEWS: कोरोना वायरस को प्रकोप को देखते हुए डाट काली मंदिर , सहारनपुर रोड में प्रतिदिन होने वाले भंडारे 31 मार्च तक आयोजित नही होगी। महन्त रमन गोस्वामी में आज मंदिर प्रांगण में आयोजित बैठक में उक्त निर्णय लिया। डॉट काली मंदिर में प्रातः व संध्या आरती रोजाना निर्धारित समय पर होगी। बैठक में पवन सैनी, राजकुमार, संजय पाठक, मोहित अग्रवाल, गणेश पंडित सहित तमाम भगत उपस्तिथ रहे।
यह भी पढ़े