बड़े’ फायदे वाले वोडाफोन के रिचार्ज प्लान

नई दिल्ली
VON NEWS टेलिकॉम कंपनियों में ग्राहकों को अपने पाले में करने के लिए कड़ा मुकाबला चल रहा है। कंपनियां नए प्लान लाने के साथ ही पुराने प्लान्स में फायदे बढ़ा रही हैं। वोडाफोन आइडिया ने हाल में अपने 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स में हर दिन मिलने वाला डेटा दोगुना कर दिया है। ज्यादा डेटा मिलने के साथ ही वोडाफोन के ये प्लान्स दूसरों पर ‘भारी’ हो गए हैं। हमने वोडाफोन और रिलायंस जियो के 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये वाले प्लान्स की तुलना की है, तो आइए जानते हैं कि वोडाफोन के प्लान्स में यूजर्स को कौन से ज्यादा बेनेफिट मिल रहे हैं।

वोडा के 249 रुपये वाले प्लान में 28GB ज्यादा डेटा 
अगर वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो के 249 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की तुलना करें तो दोनों ही प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। जियो के इस प्लान में टोटल 56GB डेटा मिलता है। यानी, प्लान में हर दिन 2GB डेटा दिया जाता है। वहीं, वोडाफोन आइडिया के 249 रुपये वाले प्लान में डेटा डेटा ऑफर के तहत हर दिन 3GB डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान में टोटल 84GB डेटा मिलता है। यानी, वोडाफोन के प्लान में जियो से 28GB ज्यादा डेटा मिलता है। इसके अलावा, वोडाफोन के प्लान में किसी भी नंबर पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है। जबकि जियो के 249 रुपये वाले प्लान में जियो-टू-जियो कॉलिंग ही फ्री है। दूसरे नेटवर्क के नंबर पर कॉल करने के लिए प्लान में 1,000 नॉन जियो मिनट मिलते हैं।

वोडा के 399 रुपये वाले प्लान में जियो से दोगुना डेटा 
वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो के 399 रुपये वाले प्लान की तुलना करें तो दोनों प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है। जियो के 399 रुपये वाले प्लान में हर दिन 1.5GB डेटा मिलता है। यानी, इस प्लान में टोटल 84GB डेटा मिलता है। जबकि वोडाफोन आइडिया के 399 रुपये वाले प्लान में हर दिन 3GB डेटा दिया जा रहा है। वोडाफोन के इस प्लान में टोटल 168GB डेटा मिलता है। यानी, वोडाफोन के इस प्लान में जियो से दोगुना डेटा मिल रहा है। इसके अलावा, वोडाफोन के प्लान में किसी भी नंबर पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है। जबकि जियो के प्लान में जियो-टू-जियो कॉलिंग ही फ्री है। दूसरे नेटवर्क के नंबर पर कॉल करने के लिए जियो के प्लान में 2,000 नॉन जियो मिनट मिलते हैं।

 वोडा के 599 रुपये वाले प्लान में जियो से 84GB ज्यादा डेटा 
वोडाफोन आइडिया और जियो दोनों के 599 रुपये वाले प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। अगर मिलने वाले डेटा की बात करें तो जियो के 599 रुपये वाले प्लान में हर दिन 2GB डेटा मिलता है। यानी, इस प्लान में टोटल 168GB डेटा मिलता है। वहीं, वोडाफोन आइडिया के 599 रुपये वाले प्लान में हर दिन 3GB डेटा मिलता है। इस हिसाब से इस प्लान में टोटल 252GB डेटा मिलता है। वोडाफोन के प्लान में 84GB ज्यादा डेटा मिलता है। वोडाफोन आइडिया के प्लान में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। जबकि जियो के 599 रुपये वाले प्लान में जियो-टू-जियो कॉलिंग ही फ्री है। दूसरे नेटवर्क के नंबर पर कॉल करने के लिए प्लान में 3,000 नॉन जियो मिनट मिलते हैं।

यह भी पढ़े :

कोरोना वायरस की वजह से शादी में आयी रुकावट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button