जब सचिन तेंदुलकर के वनडे करियर पर लगा ब्रेक:
नई दिल्ली,VON NEWS: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन साल 2012 में अपना दो दशक से ज्यादा पुराने वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहा था। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने जिस देश के खिलाफ अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला था, उसी देश के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने आखिरी वनडे मैच भी खेला। इस दौरान उन्होंने तमाम रिकॉर्ड और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए।
साल 2012 में एशिया कप के एक मुकाबले में 18 मार्च को भारतीय टीम का सामना चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ हुआ। ये मुकाबला हाई-स्कोरिंग था, जिसमें भारतीय टीम को जीत मिली। यही सचिन तेंदुलकर के वनडे इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच था। इसके बाद सचिन तेंदुलकर कभी भी भारतीय टीम की नीली जर्सी में नज़र नहीं आए। हालांकि, एक साल उन्होंने टेस्ट क्रिकेट जरूर खेली, लेकिन वनडे और टी20 क्रिकेट से वे संन्यास ले चुके थे।
इस मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 329 रन बनाए। पाक टीम की ओर से सलामी बल्लेबा मोहम्मद हफीज ने 105 और नासिर जमशेद ने 112 रन की पारी खेली। इनके अलावा यूनिस खान ने 52 रन बनाए। वहीं, भारत की ओर से प्रवीण कुमार और अशोक डिंडा को 2-2 विकेट मिले, लेकिन पहले विकेट के लिए भारत को 224 रन और 34 ओवर इंतजार करना पड़ा।
यह भी पढ़े:
कोरोना वायरस की वजह से शादी में आयी रुकावट