कोरोना वायरस की वजह से शादी में आयी रुकावट
VON NEWS कोरोना वायरस का तहलका पूरी दुनिया में छाया हुआ है। हर कोई इस बीमारी से अपने आपको बचाना चाहता है। कभी इस महामारी के चलते फिल्म की शूटिंग कैंसिल होती है तो कभी स्कूल, कॉलेज,मॉल और वो हर जगह जहां पर यह खतरा मंडरा रहा है। लेकिन आप उन लोगों के बारें में सोचिए जो इस दौरान अपनी शादी की प्लानिंग पहले से ही कर के बैठे थे। अब आप तो जानते है शादी का मतलब सिर्फ सात फेरे लेना नहीं होता है। आउटफिट से लेकर मेहमानों के गिफ्ट्स तक सब कुछ शादी से 6 महीने पहले ही शुरु हो जाता है। तो ऐसी हालत में न जानें कितने शादी कैंसिल हुए है और पोस्टपॉन भी।
कोरोना के कारण थाईलैंड की जगह इंडिया में ही की शादी
एक ऐसी शादी करना दूल्हा-दुल्हन का सपना था। उन दोनों को यह शादी थाईलैंड में रचानी थी। लेकिन महामारी के चलते वो ऐसा नहीं कर पाए। फिर क्या उन्होंने अपनी नानी के घर ही अपनी शादी रचाई। जहां उनकी शादी में बहुत-से लोगों का आने का प्लान था। वहीं उनकी इस शादी में सिर्फ 11 ही लोग आए। उन्होंने वहीं शादी की जहां 34 साल पहले उनके मां-बाप ने की थी।
कोरोना के कारण ब्राइडल फैशन में भी बहुत बदलाव हुए है। दुनिया भर में ब्राइड मास्क पहनकर ही शादी के मंडप पर दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़े :