एफडी पर कौन सा बैंक दे रहा कितने प्रतिशत ब्याज
VON NEWS कोरोना वायरस से इंटरनेशनल मार्केट (International Market) नीचले स्तर पर पहुंच गई है तो वही बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) भी बुरे दौर से गुजर रहा है। इतना ही नहीं बैंकों पर एनपीए का बोझ बढ़ता ही जा रहा है। अगर बात करें आम आदमी के लिए मार्केट में निवेश की तो वह भी फिलहाल सही नहीं मानी जा रही है। इसकी वजह इकॉनमी की हालत पतली होना है। ऐसे में एक्सपर्टस की माने तो यह समय अपना पैसा एफडी में रखना ही सही है। अगर आप भी इसकी सोच रहे हैं तो हम बताते है कि कौन सा बैंक आपको (एफडी) फिक्स डिपॉजिट (Fix Deposit) पर सबसे ज्यादा ब्याज (Interest) देगा।
आईसीआईसीआई बैंक 60 महीने के लिए एफडी फिक्स अमाउंट (Fix Deposit) करने पर 6.75 प्रतिशत का ब्याज देता है। हालांकि सीनियर सिटिजन के लिए यह ब्याज दर थोडी और बढकर 7.25 प्रतिशत कर दी गई है। वही 7 से 14 दिन के पैसा बैंक में सुरक्षित रखने पर 4 से 4.50 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।
वहीं केनरा बैंक 3 से 10 साल की एफडी (Fix Deposit) कराने पर 6.25 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। वही सीनियर सिटिजन के लिए यह 6.75 प्रतिशत है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बात करें यह बैंक 5 से 10 साल की एफडी (Fix Deposit) कराने पर 5.90 प्रतिशत सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है। वही सीनियर सिटिजन के लिए यह ब्याजार बढकर 6.40 प्रतिशत हो जाती है।
पंजाब नेशनल बैंक में 5 से 10 साल के लिए एफडी (Fix Deposit) पर 6.30 प्रतिशत का ब्याजा दिया जा रहा है। जो केनरा और एसबीआई के मुकाबले कही ज्यादा है। इतना ही नहीं बैंक सीनियर सिटिजन के एफडी कराने पर ब्याज दर 6.80 प्रतिशत दे रहा है।
वही प्राइवेट बैंक आईडीएफसी बैंक में 5 से 10 साल की एफडी (Fix Deposit) पर ब्याज दर 7.25 प्रतशित है। जो सरकारी बैंकों से कही ज्यादा है। इतना ही नहीं सीनियर सिटीजन के लिए यह ब्याज दर 7.75 प्रतिशत है।
यह भी पढ़े :