सफाई कर आरक्षण का करेंगे सफाया
बागेश्वर,VON NEWS: जनरल-ओबीसी एसोसिएशन ने विकास भवन में धरना दिया। इससे पूर्व विकास भवन के आसपास क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। कहा कि प्रमोशन में आरक्षण को हटा कर ही दम लेंगे। उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
सोमवार को सभी विभागों के कर्मचारी विकास भवन परिसर में एकत्र हुए। उन्होंने परिसर के आसपास फैली गंदगी और झाड़ियों की सफाई की। उसके बाद धरना दिया और सभा की। जिसकी अध्यक्षता भगत सिंह भौर्याल और संचालन अरविद पांडे के किया। उन्होंने कहा कि सरकार जनरल, ओबीसी कर्मचारियों के हितों को लेकर कतई संवेदनशील नहीं है। प्रमोशन में आरक्षण की व्यवस्था समाप्त करने में उसे कई दिन लग गए हैं। जबकि अदालत के स्पष्ट आदेश हैं। उन्होंने कहा कि वे सरकार पर लगातार दबाव बना रहे हैं। प्रांतीय नेतृत्व के दिशा-निर्देश पर कार्यबहिष्कार पर हैं। उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी कर्मचारियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्हें भी एसोसिएशन जबाव देगा। इस मौके पर कमला रावत, खिमुली देवी, दीवान सिंह, सुनील बुदलाकोटी, राजेंद्र सिंह हालसी, शंकर नायक, दया रावत, हर गोविद जोशी, हेमा किरमोलिया, प्रेमा टाकुली, रेनू कर्नाटक, रेनू नारकोटी, हेमलता पाठक, भगवती जोशी, तारा दूबे, दिनेश खेतवाल, विनोद तिवारी, अशोक रावत, लक्ष्मण बोरा, जय दत्त पांडे, शंकर काला, शेर सिंह भोज, प्रकाश चौबे, ममता बिष्ट, द्रोपदी टाकुली, गोविद सिंह परिहार आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े