राजधानी एक्सप्रेस में बैठा था ओडिशा का पहला कोरोना मरीज जानने के बाद मची हड़कंप:

VON NEWS: कोरोना वायरस का ओडिशा में पहला केस पॉजिटिव आया है। 33 साल का यह रिसर्चर हाल ही में इटली से लौटा था और दिल्ली से ट्रेन का सफर करके भुवनेश्वर पहुंचा था। कोरोना मरीज ने इटली से वापस आकर होम क्वरेंटीन से बचने के लिए दिल्ली में कई बार गेस्ट हाउस बदले
दिल्ली से भुवनेश्वर के लिए पकड़ी राजधानी एक्सप्रेस,वापस आने तक वह 129 लोगों के संपर्क में भी आ चुका है।
6 मार्च को आया था दिल्ली
ओडिशा का कोरोना केस जिन 129 लोगों के संपर्क में आया, उनमें से 76 राजधानी एक्सप्रेस में उसके सहयात्री थे। रिसर्चर इटली के मिलान से 6 मार्च को दिल्ली आया था और एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग क्लियर की। बता दें कि चीन के बाद इटली से इस वक्त कोरोना के सबसे अधिक मरीज सामने आ रहे हैं और वहां 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े:

TWO MORE CASES OF COVID-19 REPORTED FROM NOIDA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button