प्रधानमंत्री और शाह से क्या हुई अल्ताफ बुखारी की बात,
VON NEWS: अल्ताफ बुखारी की अध्यक्षता वाली ‘अपनी पार्टी’ 19 मार्च को अगली रणनीति का एलान करेगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में हुई मुलाकात को भी सार्वजनिक किया जाएगा।
पार्टी सूत्रों के अनुसार आठ मार्च को गठित ‘अपनी पार्टी’ ने प्रदेश से लेकर नई दिल्ली तक अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। नई दिल्ली से लौटकर पार्टी के नेता वहां हुई बैठकों पर मंथन करेंगे और अपनी अगली रणनीति का भी एलान किया जाएगा।
‘अपनी पार्टी’ के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री गुलाम हसन मीर के अनुसार 19 मार्च को जम्मू में पार्टी की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है। इस दौरान पार्टी अपनी अगली रणनीति का एलान तो करेगी ही जम्मू संभाग के नेताओं की भी घोषणा करेगी।
उल्लेखनीय है कि अपनी पार्टी के गठन के बाद से जम्मू कश्मीर में सियासी गतिविधियां एकाएक बढ़ चुकी हैं। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला की रिहाई से भी सियासी परिदृश्य में बदलाव आया है।
यह भी पढ़े :